सेल शुरू! केवल ₹35 हजार में मुड़ने वाला फोन, Phantom V2 Series पर डिस्काउंट
भारतीय मार्केट में बीते दिनों लॉन्च Tecno Phantom V2 Series की सेल आज Amazon से शुरू हो रही है। इस सीरीज में दो डिवाइसेज Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 शामिल हैं।
चाइनीज टेक कंपनी टेक्नो ने भारतीय मार्केट में बीते दिनों नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप Tecno Phantom V2 Series लॉन्च किया है। इस लाइनअप में Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 शामिल हैं और इन दोनों की सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर शुरू हो रही है। ये डिवाइसेज कंपनी की Phantom V Series के पिछले मॉडल्स का अपग्रेड हैं और इनमें एडवांस्ड AI फीचर्स शामिल किए गए हैं।
नए डिवाइसेज में कंपनी ने Tecno AI का सपोर्ट दिया है और Phantom V-Pen भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें सर्कल-टू-सर्च, हैंडराइटिंग टू टेक्स्ट, AI मैजिक रिमूवल, AI कैल्कुलेशन, AI इमेज कटआउट और AI राइटिंग जैसे आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही कंपनी ने Aircell टेक्नोलॉजी वाली बड़ी बैटरी को भी प्रीमियम डिवाइस का हिस्सा बनाया है। इन फोन्स पर खास बैंक ऑफर्स का फायदा मिल रहा है।
इतनी कीमत पर मिलेंगे फोल्डेबल फोन्स
Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 दोनों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से आज 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकेगा। इन डिवाइसेज की कीमत अन्य फोल्डेबल डिवाइसेज के मुकाबले कम रखी गई है। ग्राहक Tecno Phantom V Fold 2 को 79,999 रुपये और Phantom V Flip 2 को 34,999 रुपये कीमत पर खरीद पाएंगे। साथ ही इनपर अलग से डिस्काउंट का फायदा भी उठाया जा सकता है।
Tecno Phantom V Fold 2 के स्पेसिफिकेशंस
फोल्डेबल डिवाइस में 7.5 इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा बाहर 6.42 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। फोन में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है और Dolby Atmos के अलावा Hi-Res Audio का सपोर्ट मिल जाता है।
बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी, 50MP पोट्रेट और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला ट्रिपल कैमरा और सामने 32MP के दो सेल्फी कैमरे मिल जाते हैं। इस डिवाइस की 5750mAh Aircell बैटरी को 70W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
Tecno Phantom V Flip 2 के स्पेसिफिकेशंस
फ्लिप फोन में 6.9 इंच का प्राइमरी फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और बाहर 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया है और बैक पैनल पर 50MP मेन कैमरा के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा वाला डुअल कैमरा मिलता है।
डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस की 4720mAh क्षमता वाली बैटरी को 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और यह Android 14 पर बेस्ड HiOS के साथ आया है। यह ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।