Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़TECNO Phantom V Fold 5G foldable smartphone on 35000 rupees discount in amazon sale

टैबलेट की तरह मुड़ने वाले फोन पर ₹35 हजार की छूट, लाजवाब है Amazon Sale की ये डील

फोल्डेबल स्मार्टफोन सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो TECNO Phantom V Fold 5G पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर करीब 35 हजार रुपये की छूट कूपन और बैंक ऑफर्स के साथ मिल रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 03:26 PM
share Share
Follow Us on

फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का ट्रेंड बीते दिनों तेजी से बढ़ा है लेकिन ज्यादा कीमत के चलते ज्यादातर यूजर्स मुड़ने वाले फोन नहीं खरीद पाते। लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Freedom Sale चल रही है और इसमें अब तक की सबसे कम कीमत पर टैबलेट की तरह मुड़ने वाला फोन खरीदने का मौका मिल रहा है। ग्राहक TECNO Phantom V Fold 5G अब तक की सबसे कम कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं।

चाइनीज टेक ब्रैंड टेक्नो के फोल्डेबल फोन को TECNO Phantom V Fold 5G भारतीय मार्केट में 88,888 रुपये कीमत पर पेश किया गया था। वहीं, अब सेल के चलते इसपर कूपन और बैंक डिस्काउंट्स सभी मिल रहे हैं। इस फोन को लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे कम कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है। इस डिवाइस में दो डिस्प्ले के अलावा पांच कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। साथ ही 21GB रैम का सपोर्ट मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:₹55 हजार में लॉन्च Samsung फोन ₹25 हजार से कम में, Amazon Sale की बेस्ट डील

फोल्डेबल फोन पर मिल रहे खास ऑफर्स

टेक्नो स्मार्टफोन को पिछले साल 88,888 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इसे 69,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। यही नहीं, इस फोन पर 15000 रुपये का बड़ा कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है और इसकी कीमत 54,999 रुपये रह जाएगी। चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान की स्थिति में इसपर 1000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।

यानी कि ग्राहकों को फोल्डेबल Phantom V Fold 5G केवल 53,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका मिलेगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में इसपर 43,100 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Great Freedom Festival: ये रहीं OnePlus स्मार्टफोन पर टॉप डील्स

Phantom V Fold 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिवाइस में 7.85 इंच का 2K+ LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही बाहर 6.42 इंच का फुल HD+ डुअल LTPO AMOLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा के साथ मिलता है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है और एक दर्जन से ज्यादा 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो 50MP टेलीफोटो, 50MP मेन और 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा मिलता है। इसके अलावा इस फोल्डेबल फोन में 32MP+16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में Memory Fusion टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, जिसके साथ इसकी रैम क्षमता को 21GB तक बढ़ाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें