Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tcl thunderbird 100 max 2025 smart tv launched with 60w sound check details

100 इंच का Smart TV लाया पॉपुलर ब्रांड, मिलेगा 60W का जबर्दस्त साउंड; इतनी है कीमत

TCL ने 2025 Thunderbird 100 Max Smart TV को चीन में लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से पता चलता है इसमें 100 इंच का स्क्रीन साइज मिलता है, जो घर में थिएटर जैसा एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 06:58 PM
share Share

TCL ने 2025 Thunderbird 100 Max Smart TV को चीन में लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से पता चलता है इसमें 100 इंच का स्क्रीन साइज मिलता है, जो घर में थिएटर जैसा एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसमें 144 हर्ट्ज 4K पैनल है और इसे एंटरटेनमेंट और गेमिंग दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। टीवी में 60W का साउंड आउटपुट मिलता है। स्मार्ट टीवी की कीमत 8,989 युआन (करीब 1 लाख रुपये) है और यह अब जेडी डॉट कॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। 100 इंच के इस टीवी में क्या-क्या खास है, चलिए एक नजर डालते हैं...

TCL Thunderbird 100 Max 2025 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

थंडरबर्ड 100 मैक्स 2025 में 3840×2160 रिजॉल्यूशन वाला VA डिस्प्ले पैनल है, जिसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ वाइब्रेंट विजुअल मिलते हैं। यह टीवी 512 लोकल डिमिंग जोन का उपयोग करता है, जो हाई डायनामिक कंट्रास्ट (12,000,000:1) और रिच कलर एक्युरेसी प्रदान करता है, जो DCI-P3 कलर गैमट ​​​​के 95% को कवर करता है। यह 240 हर्ट्ज मोशन कंपंसेशन (MEMC) के साथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे स्मूथ विजुअल मिलते हैं, जो तेज स्पीड वाले सीन और गेमिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।

इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज

यह टीवी क्वाड-कोर A73 प्रोसेसर (MT9653 चिपसेट) और माली-G52 MC1 जीपीयू से लैस है। टीवी में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिससे यूजर्स आसानी से ऐप्स चला सकते हैं और कंटेंट को स्टोर भी कर सकते हैं। यह एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज और मैक डिवाइस पर स्क्रीन मिररिंग, वीडियो कॉलिंग और मल्टी-स्क्रीन इंटरेक्शन जैसे फीचर्स का सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:Jio का दिवाली धमाका ऑफर, ₹699 में लें JioBharat 4G फोन, 9 महीने में पैसे वसूल

टीवी में 60W का दमदार साउंड

दमदार ऑडियो के लिए, टीवी में 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम लगा है, जो दो 20W फुल-रेंज स्पीकर और एक 20W सबवूफर के साथ कुल 60W का साउंड आउटपुट देता है। यह डॉल्बी एटमॉस, डीटीएस, और डॉल्बी विजन IQ को सपोर्ट करता है, जो हाई-क्वालिटी वाले विजुअल के लिए एक रिच और इमर्सिव साउंडस्टेज बनाता है। टीवी IMAX एन्हांस्ड सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है जो घर पर थिएटर जैसा एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है।

कनेक्टिविटी के लिए ढेर सारे पोर्ट

कनेक्टिविटी के लिए, टीवी में डुअल एचडीएमआई 2.1 पोर्ट दिए गए हैं, जो 144 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज पर 4K को सपोर्ट करते है, साथ में एचडीएमआई 2.0 पोर्ट भी दिए गए हैं। टीवी VRR (वैरिएबल रिफ्रेश रेट) और ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) के साथ आता है, जो इसे गेमिंग के लिए परफेक्ट बनाता है। टीवी में यूएसबी 3.0, यूएसबी 2.0 और एक ईथरनेट पोर्ट भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:10 हजार से कम में जबर्दस्त फोन लाया पोको, इसमें 50MP कैमरा और 5160mAh बैटरी

तेज और स्टेबल वायरलेस कनेक्शन के लिए टीवी में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है। यह नेटवर्क पर स्टोर की गई फाइल्स के सीधे प्लेबैक के लिए अलग-अलग प्रोटोकॉल (SMB, FTP, WebDAV) के माध्यम से NAS स्टोरेज का भी सपोर्ट करता है।

टीसीएल के इस 100 इंच टीवी में आई-प्रोटेक्शन मोड, एसटीआर फास्ट बूट (लगभग 2 सेकंड में स्टार्टअप) और एक कस्टम डेस्कटॉप इंटरफेस भी शामिल है, जो मल्टी-स्क्रीन सेटअप का सपोर्ट करता है, जिससे यह एंटरटेनमेंट और ऑफिस यूज दोनों के लिए परफेक्ट बन जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें