Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jiobharat diwali dhamaka get jiobharat 4g phone at rs 699

Jio का दिवाली धमाका ऑफर, ₹699 में लें JioBharat 4G फोन, 9 महीने में पैसे वसूल

Jio ने JioBharat Diwali Dhamaka ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत, 999 रुपये का JioBharat 4G फोन केवल 699 रुपये के स्पेशल प्राइस पर मिलेगा। इसे 123 रुपये में रिचार्ज किया जा सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on

फीचर फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Jio ने JioBharat Diwali Dhamaka की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत, 999 रुपये का जियोभारत मोबाइल फोन केवल 699 रुपये के स्पेशल प्राइस पर मिलेगा। जियोभारत फोन को 123 रुपये में रिचार्ज किया जा सकता है। इस मंथली टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ढेर सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। इस फोन को नजदीकी स्टोर्स के अलावा, जियोमार्ट या अमेजन से भी खरीदा जा सकता है। जियो का कहना है कि 9 महीनों के रिचार्ज के बाद जियोभारत फोन ग्राहक को फ्री का पड़ेगा। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ..

123 रुपये के रिचार्ज में क्या-क्या मिलेगा

जियो के 123 रुपये के मंथली रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ, हर महीने 14GB डेटा, 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स, मूवी प्रीमियर और लेटेस्ट मूवीज, वीडियो शो, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, जियोसिनेमा पर हाइलाइट्स, QR कोड स्कैन के साथ डिजिटल पेमेंट्स जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। जियोभारत 4G फोन में जियोपे और जियोचैट जैसे प्रीलोडेड ऐप्स भी मिलते हैं।

JioBharat Diwali Dhamaka
ये भी पढ़ें:Jio ने दिया दिवाली गिफ्ट: इन दो Plans के साथ FREE मिल रहे 3350 रुपए के कूपन

9 महीनों में वसूल हो जाएगी फोन की कीमत

कंपनी का कहना है कि123 रुपये वाला जियो का मंथली रिचार्ज प्लान दूसरे ऑपरेटर्स (199 रुपये प्रति माह) की तुलना में 40 प्रतिशत सस्ता पड़ता है। अन्य कंपनियों, फीचर फोन के मंथली रिचार्ज के लिए कम से कम 199 रुपये वसूलती हैं। यह जियो के मुकाबले 76 रुपये ज्यादा मंहगा है। इसका मतलब है कि यदि ग्राहक हर रिचार्ज पर 76 रुपये प्रतिमाह बचाता है तो पूरे फोन की कीमत 9 महीनों में ही वसूल हो जाएगी। यानी 9 महीनों के रिचार्ज के बाद जियोभारत फोन ग्राहक को फ्री का पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें