Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco c75 launched with 50mp camera and 5160 mah battery check price

10 हजार से कम में जबर्दस्त फोन लाया पोको, इसमें 50MP कैमरा और 5160mAh बैटरी

POCO ने अपने नए स्मार्टफोन POCO C75 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। यह पोको का एक लो-बजट स्मार्टफोन है और इसकी शुरुआती कीमत 10 हजार से भी कम है। फोन में दमदार कैमरा और बैटरी दी गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 03:28 PM
share Share

POCO ने अपने नए स्मार्टफोन POCO C75 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। यह पोको का एक लो-बजट स्मार्टफोन है और इसकी शुरुआती कीमत 10 हजार से भी कम है। यह Redmi 14C का ही रीब्रांडेड वर्जन है जिसे कंपनी ने अगस्त में लॉन्च किया था और दोनों के कई स्पेसिफिकेशन मिलते-जुलते हैं। POCO C75 में मीडियाटेक हीलियो G8 अल्ट्रा चिपसेट है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है और इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh बैटरी भी है। यह एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसके ऊपर शाओमी की हाइपरओएस स्किन है।

POCO C75 के अलग-अलग मॉडल की कीमत

रैम और स्टोरेज के हिसाब से पोको C75 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत $109 (लगभग 9,170 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत $129 (लगभग 10,900 रुपये) है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये 'अर्ली बर्ड' कीमतें हैं, यानी कंपनी बाद में इन कीमतों में बदलाव भी कर सकती है। कंपनी ने इसे ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें:इतनी हो सकती है iQOO 13 की कीमत, 30 अक्टूबर को होगा लॉन्च; प्रोसेसर भी जबर्दस्त

चलिए एक नजर डालते हैं POCO C75 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

POCO C75

बड़ा डिस्प्ले और 8GB तक रैम

पोको C75 डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर चलता है, यह शाओमी का कस्टम इंटरफेस जो MIUI 14 का सक्सेसर है। इसमें 6.88-इंच एचडी प्लस (720x1640 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह फोन मीडियाटेक के हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन 256GB तक के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

50MP मेन कैमरा, 5160mAh बैटरी

फोटोग्राफी के लिए, पोको C75 में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी है। ध्यान रहें कि बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। 204 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 171.88x77.8x8.22 एमएम है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर से भी लैस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें