Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Studio level portrait camera phone with 50MP selfie camera and 12GB ram on 14000 rupees discount

₹14 हजार सस्ते में स्टूडियो लेवल पोट्रेट कैमरा फोन, 50MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम

अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान ग्राहकों को Honor 200 Pro 5G स्मार्टफोन बड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। यह डिवाइस ओरिजनल कीमत से 14,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक ब्रैंड Honor की ओर से पावरफुल कैमरा और बिल्ड-क्वॉलिटी वाले धांसू स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाए गए हैं। इन डिवाइसेज में कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर प्रीमियम डिजाइन और मेटल डिजाइन मिल रहा है। अब Honor 200 Pro 5G पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है और इस फोन को 14 हजार रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। इस डिस्काउंट में ऑफर भी शामिल है और यह प्रीमियम फोन बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है।

ऑनर फोन में 50MP स्टूडियो लेवल पोट्रेट कैमरा सेटअप दिया गया है और अल्ट्रा-लार्ज सेंसर भी मिलता है। HONOR 200 Pro 5G में खास Harcourt Portrait Mode भी मिलता है, जिससे प्रोफेशनल स्टूडियो क्वॉलिटी फोटोज क्लिक की जा सकती हैं। खास बात यह है कि इस फोन की स्क्रीन पर पर फैक्ट्री से ही TP प्रोटेक्टिव फिल्म पहले से लगी मिलती है। इसके अलावा बॉक्स में TPU Protective Case भी दिया जाता है। हालांकि, बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर नहीं मिलता है।

 

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में 999 रुपये में टॉप-3 स्मार्टवॉच, लिस्ट में Fastrack और Noise सब

इन ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं HONOR फोन

HONOR 200 Pro 5G को भारतीय मार्केट में 57,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन Amazon पर Great Indian Festival Sale के दौरान इसे 44,998 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। यानी कि इस फोन पर सीधे 13,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा SBI कार्ड्स के जरिए भुगतान करने पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है और कुल डिस्काउंट 14,000 रुपये पर पहुंच जाता है।

 

ग्राहकों को यह फोन 6 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन को 43,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है और यह ब्लैक के अलावा ओसन सियान कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें:Windows 11 Pro वाला HP लैपटॉप केवल 20 हजार रुपये में, Amazon Sale में बंपर छूट

ऐसे हैं HONOR 200 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

ऑनर स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Quad Curved फ्लोटिंग AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और यह डिस्प्ले 4000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के अलावा 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है। इसमें Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 दिया गया है। फोन दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी भी ऑफर करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP मेन सेंसर के अलावा 50MP OIS टेलीफोटो सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसमें 50x डिजिटल जूम का सपोर्ट दिया गया है और AI पावर्ड फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें 5200mAh क्षमता वाली बैटरी के अलावा 100W फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें