Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus pad go tablet pre order goes live get 2000 rs off and free folio cover check price - Tech news hindi

OnePlus Pad Go का प्री-ऑर्डर आज से शुरू, फ्री कवर और ₹2000 का डिस्काउंट

OnePlus Pad Go Tablet आज (12 अक्टूबर) दोपहर 12 बजे से वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स के साथ-साथ लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर OnePlus Pad Go प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा। डिटेल में जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Oct 2023 05:21 AM
share Share

OnePlus Pad Go: किफायती टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज (12 अक्टूबर) दोपहर 12 बजे से वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स के साथ-साथ लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर OnePlus Pad Go प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा। कंपनी ने इसे कुछ दिन पहले ही अपने OnePlus Pad के टोन्ड डाउन वर्जन के तौर पर लॉन्च किया था। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस पर बंपर डिस्काउंट और फ्री गिफ्ट्स भी दे रही है। खरीदने का प्लान है, तो डिटेल में जानिए OnePlus Pad Go की कीमत, फीचर्स और ऑफर्सके बारे में सबकुछ...

लॉन्च ऑफर की डिटेल
वनप्लस पैड गो को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को आईसीआईसीआई, वनकार्ड, एसबीआई, आईसीआईसीआई, कोटक और एक्सिस कार्ड के उपयोग पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को मुफ्त में 1,399 का वनप्लस पैड गो फोलियो कवर भी मिल सकता है।

वनप्लस पैड गो 20 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, अमेजन, वनप्लस वेबसाइट और ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, रिलायंस, क्रोमा के साथ-साथ अन्य प्रमुख ऑफलाइन आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।

इतनी है OnePlus Pad Go की कीमत
भारत में वनप्लस पैड गो की कीमत Wi-Fi ओनली, 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है जबकि LTE इनेबल 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है जबकि LTE इनेबल 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। तीनों ही वेरिएंट में 8GB रैम मिलती है।

OnePlus Pad Go के बेसिक स्पेसिफिकेशन
टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ज ऑक्सीजनओएस 13.2 से लैस है। इसमें 11.35-इंच 2.4K (2408x1720 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 220ppi की पिक्सेल डेंसिटी, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स पीक ब्राइनटनेस का सपोर्ट मिलता है।

वनप्लस पैड गो मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है। टैबलेट इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (ईआईएस) सपोर्ट के साथ 8-मेगापिक्सेल के रियर कैमरे से लैस है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी लाइफ की बात करें तो, वनप्लस पैड गो 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 8000mAh की बैटरी से लैस है। वनप्लस का कहना है कि टैबलेट में 514 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसमें ओम्निबियरिंग साउंड फील्ड और डॉल्बी एटमॉस क्वाड स्पीकर भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5 (802.11ac), 802.11a/b/g/n/, ब्लूटूथ 5.2 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें