Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy these 3 Budget Oneplus 5G smartphones from Oneplus Diwali sale 2024 get 5000 rupees discount

धड़ाम हुई OnePlus के इन 3 बजट 5G फोन की कीमत, दिवाली सेल में खरीदा तो बचेंगे हजारों रुपए

OnePlus Diwali Sale: वनप्लस की दिवाली सेल 2024 का ऐलान हो गया है। वनप्लस की यह सेल 26 सितंबर से शुरू हो रही है। अगर आपका बजट कम है और आप वनप्लस के फोन्स लेना चाहते हैं तो ये फोन आपकी पसंद बन सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus Diwali Sale: वनप्लस की दिवाली सेल 2024 का ऐलान हो गया है। इस सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक ऑफर और डील का फायदा दिया जाएगा। बता दें कि वनप्लस की यह सेल 26 सितंबर से शुरू हो रही है। इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सेल कब तक चलेगी। यहां हम आपको OnePlus Nord फोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट और डील्स के बारे में बता रहे हैं। बता दें कि वनप्लस नोर्ड सीरीज के तहत किफायती स्मार्टफोन्स को लॉन्च करता है। ऐसे अगर आपका बजट कम है और आप वनप्लस के फोन्स लेना चाहते हैं तो ये फोन आपकी पसंद बन सकते हैं। डिटेल में आपको बताते हैं कि किस फोन पर कितने रुपये का डिस्काउंट है।

Oneplus Nord 4

दिवाली सेल में वनप्लस नॉर्ड 4 खरीदने वाले ग्राहक 26 सितंबर से चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 2,000 रुपये तक की इंस्टेंट बैंक छूट और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक 8 रैम + 128GB स्टोरेज और 12 रैम + 256GB स्टोरेज वाले फोन को 2,000 रुपये और 8 रैम + 256GB वैरिएंट को 3,000 रुपये के स्पेशल कूपन डिस्काउंट का आनंद ले सकते हैं।

यानी की आपको टोटल 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। इन सभी ऑफर्स का लाभ Amazon.in, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, वनप्लस.इन और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से उठा सकते हैं। वनप्लस नॉर्ड 4 को खरीदने वाले छात्र वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो, वनप्लस नॉर्ड बड्स 3, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 और वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर पर 1000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹11,251 सस्ता मिल रहा OnePlus का सुपर कैमरा क्वालिटी, 120Hz डिस्प्ले वाला फोन

OnePlus Nord CE4

दिवाली सेल में ग्राहकों को वनप्लस नॉर्ड CE4 की खरीद पर 1500 रुपये की कीमत में गिरावट देखने को मिलेगी। वनप्लस नॉर्ड CE4 खरीदने वाले ग्राहक 26 सितंबर से चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 1,500 रुपये तक की तत्काल बैंक छूट और 3 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। वनप्लस नोर्ड सीई4 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी600 प्राइमरी सेंसर है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

 

OnePlus Nord CE4 Lite

वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी खरीदने वाले ग्राहक वनप्लस.इन, अमेज़ॅन, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और साथ ही ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 2,000 रुपये तक की तत्काल बैंक छूट और 3 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट की खरीद पर 1000 रुपये के स्पेशल कूपन डिस्काउंट का आनंद ले सकते हैं। इस फोन के साथ OnePlus Bullets Wireless Z2 को फ्री दे रहा है।

 

ये भी पढ़ें:दिवाली पर सस्ते में खरीदें OnePlus के फ्लैगशिप फोन्स, मिल रही ₹20000 तक की छूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें