Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Pad Go tablet goes on sale with discounts up to 3000 rupees here is how - Tech news hindi

OnePlus का नया टैबलेट ₹20 हजार से सस्ते में लूट लो, पहली ही सेल में तगड़ी छूट

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने भारतीय मार्केट में बीते दिनों अपना OnePlus Tab Go टैबलेट लॉन्च किया था और आज से इसकी सेल शुरू हो गई है। इसे 3000 रुपये तक की छूट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Oct 2023 07:53 AM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने हाल ही में भारतीय मार्केट में OnePlus Pad Go लॉन्च किया था और आज से इसकी सेल शुरू हो गई है। इस टैबलेट को कंपनी OnePlus Pad के अफॉर्डेबल मॉडल के तौर पर लेकर आई है और पहली ही सेल में इसपर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा। आज से शुरू हुई सेल में ग्राहक इस डिवाइस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं। 

भारतीय मार्केट में OnePlus Pad Go की शुरुआती कीमत 8GB+128GB वाले WiFi मॉडल के लिए 19,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 8GB+128GB LTE मॉडल को ग्राहक 21,999 रुपये और 8GB+256GB LTE मॉडल को 23,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को OnePlus Store, Amazon और Flipkart पर ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। साथ ही यह चुनिंदा नजदीकी रीटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध है। 

3000 रुपये तक छूट पर खरीदने का मौका
लिमिटेड टाइम ऑफर के साथ OnePlus Pad Go टैबलेट को ग्राहक 2000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं। यह डिस्काउंट ICICI बैंक कार्ड्स, SBI कार्ड्स और One Card की मदद से भुगतान करने की स्थिति में दिया जा रहा है। यही नहीं, अगर ग्राहक OnePlus Store से WiFi मॉडल खरीदते हैं तो इसपर 1000 रुपये का अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा। 

यही नहीं, स्टूडेंट्स को WiFi मॉडल्स खरीदने पर 1000 रुपये की और LTE मॉडल्स खरीदने पर 2000 रुपये की छूट अलग से दी जा रही है। इसके अलावा Red Cable Club मेंबर्स को कंपनी वेबसाइट से यह टैबलेट खरीदने पर 1500 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। 

OnePlus Pad Go के स्पेसिफिकेशंस
नए अफॉर्डेबल टैबलेट में 11.35 इंच का 2.4K का डिस्प्ले TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 400nits की ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 7:5 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करता है। इसमें Helio G99 प्रोसेसर के सात 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.2 के साथ आने वाले टैबलेट में 8MP मेन और 5MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी 8000mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें