Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lenovo tablet with 4g connectivity under 10000 rupees in flipkart sale - Tech news hindi

₹22 हजार वाला Lenovo टैबलेट मात्र ₹9,999 में; सिम लगाकर चला पाएंगे इंटरनेट

टेक ब्रैंड Lenovo का 10.1 इंच डिस्प्ले साइज वाला बड़ा टैबलेट बड़ी छूट के बाद 10,000 रुपये से भी कम में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट की ओर से इसपर 54 पर्सेंट का फ्लैट डिस्काउंट दिया गया है।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 Nov 2023 04:18 AM
share Share

बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट की डिमांड तेजी से बढ़ चुकी है और ऑनलाइन मीटिंग्स से लेकर ऑनलाइन स्टडी और वर्क-फ्रॉम-होम जैसी जरूरतें इसके जरिए पूरी हो रही हैं। अगर आप Lenovo जैसे भरोसेमंद ब्रैंड का पावरफुल टैबलेट MRP के मुकाबले आधे से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस डील का फायदा Lenovo Tab M10 2nd Gen टैबलेट पर मिल रहा है। 

Lenovo Tab M10 2nd Gen टैबलेट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा डुअल कनेक्टिविटी का फायदा देता है। इसमें यूजर्स WiFi के अलावा सिम कार्ड लगाकर भी 4G कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकते हैं। यानी अगर आपके घर या ऑफिस में WiFi नहीं लगा है तो सिम कार्ड के जरिए टैबलेट में इंटरनेट और कॉलिंग जैसी फंक्शनैलिटी ऐक्सेस की जा सकेगी। 

सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें Lenovo टैबलेट
भारतीय मार्केट में Lenovo Tablet M10 2nd Gen के WiFi+4G वेरियंट को 22,000 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इसे 54 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Axis Bank Credit Card, Citi Credit Card, HDFC Bank Credit Card, Canara Bank Credit Card, OneCard Credit Card, RBL Bank Credit Card और Flipkart Axis Bank Card से भुगतान पर 10 पर्सेंट तक की अतिरिक्त छूट मिल रही है।

अगर ग्राहक पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए यह टैबलेट खरीदते हैं तो इसपर अधिकतम 9,450 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। यह टैबलेट दो कलर ऑप्शंस- आयरन ग्रे और प्लेटिनम ग्रे में खरीदा जा सकता है। 

Lenovo Tablet M10 2nd Gen के फीचर्स
लेनोवो टैबलेट में 10.1 इंच का बड़ा HD डिस्प्ले दिया गया है, जो 400nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें MediaTek Helio P22T प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है, साथ ही सिम कार्ड कनेक्टिविटी मिल जाती है। टैबलेट में Dolby Atmos सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स और 1 माइक्रोफोन दिया गया है। इसमें 8MP प्राइमरी और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और 10 दिनों तक का बैकअप देने वाली 5000mAh बैटरी मिलती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें