Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lenovo tab m11 tablet launched with 11 inch display 7040mah battery and more - Tech news hindi

11 इंच का धांसू Tablet लाया लेनोवो, दाम ₹15000 से कम, इसमें 7040mAh बैटरी और चार स्पीकर

Lenovo ने हैवी स्पेसिफिकेशन के साथ अपना किफायती टैबलेट Lenovo Tab M11 लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2024 में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 15 हजार से कम है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 Jan 2024 05:55 AM
share Share

Lenovo ने हैवी स्पेसिफिकेशन के साथ अपना किफायती टैबलेट Lenovo Tab M11 लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2024 में लॉन्च किया है। यह टैबलेट लेनोवो टैब एम10 का सक्सेसर है और स्टाइलस सपोर्ट के साथ आता है और इसे दो प्रमुख एंड्रॉयड अपग्रेड प्राप्त होने की उम्मीद है। नया टैब एंड्रॉयड 13 के साथ आता है और मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट और 7040mAh की बैटरी से लैस है। टैबलेट में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर है। यह इस साल के अंत में अमेरिका में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और इसे तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। कंपनी ने यह घोषणा नहीं की है कि टैबलेट भारत समेय अन्य क्षेत्रों में लॉन्च होगा या नहीं।

Lenovo Tab M11 की शुरुआती कीमत 15 हजार से कम
टैब को लूना ग्रे और सीफोम ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत $179 (लगभग 14,900 रुपये) है, जो इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इसे 4GB+128GB और 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन में भी पेश किया जाएगा। कंपनी ने पुष्टि की कि टैबलेट अप्रैल से अमेरिका में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Lenovo Tab M11 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
नए लेनोवो टैबलेट में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 11 इंच का फुलएचडी (1920x1200 पिक्सेल) आईपीएस एलसीडी पैनल है। लेनोवो टैब एम11 मल्टी-टास्किंग को सपोर्ट करता है और यूजर एक ही समय में फिल्में देखते समय नोट्स ले सकते हैं। इसमें एक इमर्सिव रीडिंग मोड भी है। लेनोवो टैब M11 मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर से लैस है, जिसे माली-G52 MP2 जीपीयू, 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

लिखावट को टेक्स्ट में बदल देगा
इसमें नेबो सॉफ्टवेयर पहले से इंस्टॉल है जो लिखावट को टेक्स्ट में बदलने में मदद करता है, रियल टाइम में इक्वेशन और फंक्शन को हल करने के लिए एक मायस्क्रिप्ट कैलकुलेटर 2 और डॉक्यूमेंट्स को देखने और एडिट करने के लिए डब्ल्यूपीएस ऑफिस है। टैबलेट के एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ओएस के साथ आने की पुष्टि की गई है। लेनोवो ने घोषणा की कि यह मॉडल एंड्रॉयड 15 तक दो प्रमुख एंड्रॉयड अपग्रेड का सपोर्ट करेगा और चार साल के लिए सिक्योरिटी अपग्रेड भी प्राप्त करेगा।

कैमरा और बैटरी भी दमदार
टैबलेट 13 मेगापिक्सेल के मेन रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सेल के फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7040mAh की बैटरी है। यह लेनोवो टैब पेन को भी सपोर्ट करता है, जिसे अलग से खरीदना होगा। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ चार स्पीकर हैं और इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है। टैब वाई-फाई 802.11 और ब्लूटूथ वी5.1 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। कुछ क्षेत्रों में, टैबलेट LTE को भी सपोर्ट करेगा। यह सिर्फ 465 ग्राम वजनी है और इसका डाइमेंशन 55.26x166.31x7.15 मिमी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें