Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor tablet 9 launched with 12 inch display 12gb ram and 8 speakers - Tech news hindi

12.1 इंच का पावरफुल Tablet लाया ऑनर, इसमें 8 स्पीकर और 12GB रैम भी

ऑनर ने नए Honor Tablet 9 को लॉन्च कर दिया है। नए टैबलेट में 12.1-इंच 2.5K डिस्प्ले मिलता है और यह तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है। डिटेल में पढ़ें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Dec 2023 05:20 AM
share Share

नया टैबलेट खरीदने का प्लान है तो ऑनर का नया टैब आपके लिए हो सकता है। अपने टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कंपनी ने नए Honor Tablet 9 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे चीन में अपने नए Honor 90 GT स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया है। नए टैबलेट में 12.1-इंच 2.5K डिस्प्ले मिलता है और कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। टैबलेट 9 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मैजिकओएस 7.2 पर काम करता है। इसमें 12GB की तगड़ी रैम है। इसके साउंड का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह टैब आठ स्पीकर्स के साथ आता है। इसमें 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इन तमाम खूबियों वाले टैबलेट की कितनी है कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

इतनी है Honor Tablet 9 की कीमत
Honor Tablet 9 को रैम और स्टोरेज के हिबास से चार अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। चीन में इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,500 रुपये) है और कंपनी इस मॉडल पर शुरुआती ऑफर के तौर पर CNY 100 (करीब 1100 रुपये) की छूट दे रही है। इसके 8GB+256GB मॉडल की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,500 रुपये) और 12GB+256GB मॉडल की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,500 रुपये) है। इसके टॉप ऑफ द लाइन 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 26,200 रुपये) है। इसे मुगुआंग व्हाइट, स्काई ब्लू, स्टाररी स्काई ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

चलिए नजर डालते हैं Honor Tablet 9 की खासियत पर:

12.1 इंच का डिस्प्ले और 12GB तक रैम
ऑनर टैबलेट 9 टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मैजिकओएस 7.2 पर काम करता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 249ppi पिक्सल डेंसिटी, 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 12.1-इंच का 2.5K (1600x2560 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है और यह TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आता है। टैबलेट स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा और बैटरी भी दमदार
फोटोग्राफी के लिए, ऑनर टैबलेट 9 में f/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 13-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, f/2.2 अपर्चर और फ्रंट फोकस के साथ 8-मेगापिक्सेल का कैमरा है। ऑनर टैबलेट 9 में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8300mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। टैब लगभग 559 ग्राम वजनी है।

दमदार साउंड के लिए आठ स्पीकर
टैबलेट में कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और ओटीजी सपोर्ट के साथ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसमें एक्सेलेरोमीटर और एम्बिएंट लाइट सेंसर भी है। इसमें ऑनर के हिस्टेन साउंड इफेक्ट वाले दो माइक्रोफोन और आठ स्पीकर्स हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें