Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL Rs 599 broadband plan Offers 3300GB monthly data and 60Mbps speed check Details - Tech news hindi

सस्ता ब्रॉडबैंड: ₹19 रोज में 60Mbps स्पीड और 3300GB डेटा, पहले बिल पर 90% तक छूट

आज, हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 60Mbps की स्पीड और 3300GB डेटा मिलता है वो भी लगभग 19 रुपये रोज में। डिटेल में जानिए सबकुछ...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 June 2022 08:02 AM
share Share

अगर आप कम दाम में तेज इंटरनेट स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो बीएसएनएल के पास आपके लिए एक धांसू प्लान है। बीएसएनएल देश के टॉप इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (आईएसपी) में से एक है। कंपनी अपने ब्रांड भारत फाइबर के तहत ग्राहकों को FTTH (फाइबर-टू-द-होम) सेवाएं प्रदान करती है। आज, हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 60Mbps की स्पीड प्रदान करता है। डिटेल में जानिए सबकुछ...

599 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान की पूरी डिटेल
- बीएसएनएल का 599 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान 3.3TB (3300GB) मासिक डेटा के साथ आता है और यूजर को 60Mbps की इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। यानी रोज का खर्च 19 रुपये के लगभग रहेगा। डेटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 2 Mbps तक घट जाती है। यूजर्स को फिक्स्ड लाइन कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है। बीएसएनएल इस प्लान के साथ यूजर्स को पहले महीने के बिल पर 500 रुपये तक का 90% तक का डिस्काउंट दे रहा है। हालांकि, इस प्लान में कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलता है। 

- ध्यान रहे फाइनल बिल प्राइस में 18% GST भी शामिल होगा। अगर कुछ ओवर-द-टॉप (OTT) बेनिफिट्स भी बंडल किए गए होते, तो यह प्लान अधिकांश के लिए एक किलर ऑप्शन बन जाता। यह उन घरों के लिए एक बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान है, जिनके कई यूजर हैं जो बहुत ही मध्यम तरीके से इंटरनेट का उपयोग करते हैं। 60Mbps स्पीड से छात्र आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं और ऑफिस जाने वाले लोग घर से काम कर सकते हैं।

यह प्लान भी आपके लिए हो सकते हैं खास
अगर आप ओटीटी बेनिफिट वाला बीएसएनएल प्लान चाहते हैं, तो बीएसएनएल के अन्य प्लान भी एक्सप्लोर कर सकते हैं, जो बेहतर स्पीड देते हैं। 749 रुपये का प्लान ओटीटी बेनिफिट के साथ आता है और यूजर को 100Mbps की स्पीड प्रदान करता है। खास बात यह है कि 749 रुपये के प्लान के साथ यूजर्स को हर महीने सिर्फ 1000GB डेटा ही मिलता है। यह सभी के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है, लेकिन अधिकांश उपयोगकर्ता इतने डेटा के साथ काम कर सकते हैं। बीएसएनएल के पास सस्ते प्लान भी हैं। एंट्री-लेवल बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान 329 रुपये प्रति माह (टैक्स को छोड़कर) के लिए आता है। बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान खरीदने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं या बस नजदीकी बीएसएनएल ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें