Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best tablets you can buy in amazon sale list includes samsung and oneplus too - Tech news hindi

नया टैबलेट खरीदने का सबसे सही मौका, Amazon Sale में इन मॉडल्स पर बंपर छूट

अगर आप कम कीमत पर दमदार फीचर्स वाला नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो अमेजन सेल के दौरान अच्छा मौका मिल रहा है। सेल में सैमसंग, वनप्लस, शाओमी और ऑनर के टैबलेट्स सस्ते में खरीदे जा सकते हैं।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Sep 2023 11:10 AM
share Share

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Coupons Bonanza Offers का फायदा ग्राहकों को मिलना शुरू हो गया है और 1 सितंबर से 5 सितंबर के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स पर 70 पर्सेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस दौरान ग्राहक ढेरों प्रोडक्ट्स सस्ते में खरीद सकते हैं और मिडरेंज से लेकर प्रीमियम टैबलेट्स तक सस्ते मिल रहे हैं। HDFC बैंक कार्ड्स के साथ 5,000 रुपये तक और OneCard के साथ 2,000 रुपये तक की छूट भी सेल के दौरान मिल रही है। हम टॉप टैबलेट डील्स की जानकारी एकसाथ लेकर आए हैं। 

Samsung Galaxy Tab A8
सेल के दौरान यह सैमसंग टैबलेट 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और 1,750 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10.5 इंच का LCD डिस्प्ले और बैक पैनल पर 8MP कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में Unisoc T618 प्रोसेसर के साथ 7040mAh बैटरी दी गई है। इसमें Android 13 पर आधारित OneUI 5.1 सॉफ्टवेयर मिलता है। 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022)
सैमसंग का यह टैबलेट 28,999 रुपये में मिल रहा है और चुनिंदा बैंक डिस्काउंट्स के साथ इसपर 1,750 रुपये की छूट दी जा रही है। इसमें 10.4 इंच LCD डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। सैमसंग टैबलेट में 7040mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ S-Pen सपोर्ट मिलता है। 

OnePlus Pad
वनप्लस का प्रीमियम टैबलेट 39,998 रुपये में मिल रहा है और OneCard के साथ 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 11.61 इंच LCD डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ मिलता है। टैब की 9610mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

Xiaomi Pad 6
अमेजन सेल में शाओमी के इस टैबलेट को 28,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। बैंक ऑफर्स के साथ इसपर 1,750 रुपये का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। इसके 11 इंच डिस्प्ले को 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है और मेटल यूनीबॉडी के साथ Dolby Atmos सपोर्ट और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी 8840mAh बैटरी को 33W चार्जिंग दी गई है। 

Honor Pad X9
अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर टैबलेट चाहिए तो Honor का यह टैबलेट सेल के दौरान 15,999 रुपये में मिल रहा है। इसपर भी बैंक ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है। इस टैबलेट में 2K रेजॉल्यूशन के साथ 11.5 इंच LCD पैनल मिलता है। Snapdragon 685 प्रोसेसर वाले इस टैबलेट में 7250mAh की बैटरी दी गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें