Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़state bank of india alerts users regarding redeem reward points for cash scam

SBI का अलर्ट, कैश रिडीम करने के चक्कर में बड़े नुकसान का डर, रहें सतर्क

जालसाज एसबीआई के ग्राहकों को फर्जी एसएमएस और वॉट्सऐप मेसेज भेज कर अपने जाल में फंसा रहे हैं। इस मेसेज में में यूजर्स से रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए कहा जा रहा है। मेसेज में कैश रिडीम करने के लिए एक फर्जी लिंक भी दिया गया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 01:52 PM
share Share

ऑनलाइन स्कैम का खतरा काफी बढ़ गया है। ऐसे में आपको हर वक्त सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं, अगर आप SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं, तो आपको और ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। जालसाज एसबीआई के ग्राहकों को फर्जी एसएमएस और वॉट्सऐप मेसेज भेज कर अपने जाल में फंसा रहे हैं। इस मेसेज में यूजर्स से रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए कहा जा रहा है। मेसेज में कैश रिडीम करने के लिए एक फर्जी लिंक भी दिया गया है।

जालसाज ग्राहकों को जो मेसेज भेज रहे हैं उसमें 'Dear Customer Account_Yono SBI net banking Reward point INR Rs.9895 will be Today expiry documents redeem YOUR CASH click Link- http://ehct.short.gv/MeRIX7' लिखा हुआ है। एसबीआई ने इस स्कैम को लेकर एक अलर्ट भी जारी किया है।

SBI ने X पोस्ट करके किया अलर्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसबीआई ने 4 नवंबर की सुबह अपने ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट करके यूजर्स को अलर्ट किया। बैंक ने इस पोस्ट में कहा कि एसबीआई कभी भी रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए एसएमएस या वॉट्सऐप पर APK नहीं भेजता। साथ ही इस पोस्ट में एसबीआई ने ग्राहकों को किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक करने और अनजान फाइल को डाउनलोड करने से भी मना किया है।

इन बातों का रखें ध्यान

1- फोन पर रिसीव होने वाले बैंकिंग से जुड़े मेसेज को ध्यान से पढ़ें। फेक मेसेज में आपको स्पेलिंग और ग्रामर में गलती दिखेगी।

2- अनजान सोर्स से रिसीव हुए मेसेज में दिए गए लिंक पर गलती से भी क्लिक न करें। किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी को बैंक से कन्फर्म कर लें।

3- बैंकिंग ऐप को समय-समय पर अपडेट करते रहा करें। साथ ही ऑनलाइन अकाउंट्स को मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से सिक्योर करें।

4- साइबर क्राइम के बारे में जागरूक रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी दें।

ये भी पढ़ें:कन्फर्म! इस दिन आ रहा है भारत का Snapdragon 8 Elite वाला Realme फोन, गजब फीचर्स

5- साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत संबंधित अथॉरिटी या साइबर क्राइम यूनिट्स को इसकी जानकारी दें।

(Photo: sysarc)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें