Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़first smartphone with Snapdragon 8 Elite in India Realme GT 7 Pro to launch on 26th november

कन्फर्म! इस दिन आ रहा है भारत का Snapdragon 8 Elite वाला Realme फोन, गजब फीचर्स

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी अपना नया फ्लैगशिप फोन Realme GT 7 Pro भारत में इस महीने के आखिर में लॉन्च करने जा रही है। सामने आया है कि इस डिवाइस को 26 नवंबर को होने वाले इवेंट में पेश किया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड रियलमी ने कन्फर्म किया है कि Qualcomm के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite वाला भारत का पहला फोन इस महीने के आखिरी सप्ताह में लॉन्च होगा। नए Realme GT 7 Pro को इंडियन मार्केट में 26 नवंबर को पेश किया जाएगा और इसके चुनिंदा फीचर्स भी टीज किए जा रहे हैं। ब्रैंड ने दावा किया है कि नए फ्लैगशिप फोन में कई AI आधारित फीचर्स मिलेंगे और कुछ इनोवेशंस भी देखने को मिलेंगे।

रियलमी ने अपना नया लॉन्च इवेंट कन्फर्म कर दिया है और इसे 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को ब्रैंड ने 'Explore the Unexplored' थीम के साथ टीज किया है। कंपनी ने वाला किया है कि इस इवेंट में यूजर्स को स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के मामले में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि नए फोन के साथ ब्रैंड की कोशिश हाई-एंड मार्केट में धूम मचाने की होगी और इसे कॉम्पिटीटिव प्राइस पॉइंट पर उतारा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:अब Realme की बारी! सस्ते में फोल्डेबल और फ्लिप फोन लॉन्च करेगी कंपनी

ब्रैंड ने टीज किए हैं नए फोन के खास फीचर्स

Realme GT 7 Pro में लेटेस्ट क्वॉलकॉम प्रोसेसर के साथ फ्लैगशिप परफॉर्मेंस मिलेगी। Snapdragon 8 Elite चिप के साथ गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक में कोई दिक्कत नहीं होने वाली। नए डिवाइस में कई AI इनोवेशंस देखने को मिलेंगे और इसमें खास मार्स डिजाइन दिया जाएगा। इसमें मल्टी-लेयर एंटी-ग्लेयर टेक्नोलॉजी वाला खास फील मिलेगा। NEXT AI के साथ इस फोन में AAI Sketch to Image, AI Motion Deblur technology, AI Telephoto Ultra Clarity और AI Game Super Resolution जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:सुबह उठते ही फोन की स्क्रीन देखते हैं आप? भारी पड़ सकती है ये आदत

नए डिवाइस को भारतीय मार्केट में कंपनी वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा। संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme GT 7 Pro में बड़े AMOLED डिस्प्ले के अलावा 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस डिवाइस में 6500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें