खुशखबरी: Apple ने शुरू की iPhone 16 स्पेयर पार्ट्स की सेल, खराब होन पर आराम से होगा ठीक
Apple ने iPhone 16 सीरीज के लिए स्पेयर पार्ट्स की सेल शुरू कर दी है। स्पेयर पार्ट्स की सेल अमेरिका और चुनिंदा अन्य देशों में स्टार्ट हुई है। इस सर्विस के जरिये यूजर्स आसानी से अपने डिवाइस में खराब हुए पार्ट को ठीक करवा पाएंगे।
Apple iPhone 16 यूजर्स के लिए अच्छी खबर लाया है। अब आपको आईफोन के पार्ट के खराब होने पर डुप्लीकेट पार्ट लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Apple ने iPhone 16 सीरीज के लिए स्पेयर पार्ट्स की सेल शुरू कर दी है। स्पेयर पार्ट्स की सेल अमेरिका और चुनिंदा अन्य देशों में स्टार्ट हुई है। एप्पल की इस सर्विस के जरिये यूजर्स आसानी से अपने डिवाइस में ख़राब हुए पार्ट को ठीक करवा पाएंगे। हालांकि यह सेवा अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं है।
iPhone 16 यूजर्स अब Apple के सेल्फ-सर्विस रिपेयर स्टोर के जरिये कई रिप्लेसमेंट पार्ट्स को खरीद पाएंगे। आमतौर पर जो कंपोनेंट्स आईफोन में बदले जाते हैं उनमें बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले शामिल है। आइए आपको बताते हैं इन स्पेयर पार्ट्स की कीमत:
iPhone 16 सीरीज के स्पेयर पार्ट्स की कीमत
बैटरी की कीमत iPhone 16 और iPhone 16 Plus की बैटरी की कीमत $99 (लगभग 8,354 रुपये) और iPhone 16 Pro और Pro Max की बैटरी की कीमत के लिए $119 (10,042 रुपये) है।
डिस्प्ले रिप्लेसमेंट, जो आमतौर पर अधिक महंगे होते हैं, मॉडल के आधार पर $279 (23,544 रुपये) से $379 (31,983 रुपये) तक होते हैं। इसके अतिरिक्त, कैमरा असेंबली की लागत $169 (14,261 रुपये) और $249 (21,012 रुपये) के बीच है।
ऐप्पल सात दिनों के लिए $49 (4,135 रुपये) में रिपेयर डिवाइस किट किराए पर भी दे रहा है। इन किटों में स्पेशल डिवाइस शामिल हैं जो रिपेयर के लिए डिवाइस को सुरक्षित रूप से अलग करने में सहायता करते हैं। बैटरी और डिस्प्ले के अलावा, यूजर्स अन्य हिस्सों जैसे रियर कैमरा सिस्टम, बैक ग्लास, ऊपर और नीचे के स्पीकर और ट्रूडेप्थ कैमरा को बदल सकते हैं, जो फेस आईडी को पावर देता है। हालांकि यह सेल्फ-रिपेयर ऑप्शन यूजर्स को रिपेयर कास्ट में लगने वाले खर्च को कम करने में मदद करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।