Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for OnePlus 12 users get Android 15 with OxygenOS 15 update check List of features

OnePlus यूजर्स की मौज: इस फोन पर मिला अपडेट, अब मिलेंगे ढेरों AI फीचर्स, इम्प्रूव हुई कैमरा-बैटरी लाइफ

वनप्लस ने भारत में वनप्लस 12 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 15-आधारित ऑक्सीजनओएस 15 को रोलआउट कर दिया है। OxygenOS 15 अपडेट से तेज परफॉर्मेंस, बेहतर यूजर इंटरफेस डिजाइन और AI फीचर्स मिलेंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 10:29 AM
share Share
Follow Us on

वनप्लस ने भारत में वनप्लस 12 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 15-आधारित ऑक्सीजनओएस 15 को रोलआउट कर दिया है। नए अपडेट के बाद वनप्लस 12 स्मार्टफोन यूजर्स को Google के जेस्चर-ड्रइवन सर्किल टू सर्च और Google के जेमिनी एआई मॉडल फीचर्स दिए हैं। OxygenOS 15 अपडेट से तेज परफॉर्मेंस, बेहतर यूजर इंटरफेस डिजाइन और AI फीचर्स मिलेंगे। यह एंड्रॉयड के Google Play Protect के लाइन थ्रेट डिटेक्शन और थ्रेफ्ट प्रोटेक्शन जैसे नए Android के नए सिक्योरिटी फीचर्स को भी इंटीग्रेट करेगा।

भारत के अलावा, ये नए अपडेट यूआई, उत्तरी अमेरिका के वनप्लस 12 यूजर्स को मिले हैं। वनप्लस ने कहा है कि अपडेट इस हफ्ते के अंदर अधिक वनप्लस 12 उपयोगकर्ताओं तक पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें:पहली बार 7632 रुपये धड़ाम हुई 64MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरे वाले OnePlus 12 की कीमत

जल्द इन फोन्स को भी मिलेगा OxygenOS 15 अपडेट

वनप्लस कई और स्मार्टफोन्स के लिए भी ओपन बीटा में ऑक्सीजनओएस 15 रोलआउट करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन फोन्स को इस समय यह नया अपडेट मिलेगा:-

November: OnePlus Open, OnePlus Pad 2

December: OnePlus 11, OnePlus 11R, OnePlus Nord 4, OnePlus Nord CE 4, OnePlus Nord CE 4 Lite, OnePlus Pad

January: OnePlus 10 Pro, OnePlus 10T, OnePlus Nord 3

February: OnePlus 10R, OnePlus Nord CE 3

OnePlus 12 यूजर्स को मिलेंगे ये नए फीचर्स

वनप्लस ने Google के जेमिनी AI मॉडल को OxygenOS 15 में इंटीग्रे किया है। AI इंटीग्रेशन से यूजर्स फ़ाइल और नोट सर्च करने के इंटेलिजेंट सर्च फीचर को यूज कर पाएंगे, ऐसे ही लिखने में सहायता के लिए AI नोट्स और मैसेजिंग के लिए AI रिप्लाई जैसी सुविधाएं का आनंद ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें:गजब: ₹12249 में खरीदें 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 2 दिन तक चलने वाला फोन

एआई-पावर्ड फोटोग्राफी टूल में इमेज अपस्केलिंग के लिए एआई डिटेल बूस्ट, धुंधली तस्वीरों को ठीक करने के लिए एआई अनब्लर और फोटो की क्वालिटी में सुधार के लिए एआई रिफ्लेक्शन इरेज़र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, Google का सर्कल टू सर्च फीचर, चुनिंदा वनप्लस स्मार्टफोन पर पेश किया गया है।

नए अपडेट के बाद फोन में यूजर्स को नए एनिमेशन के साथ रिफ्रेश विजुअल स्टाइल, आइकन और कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेंगे। जिनसे फोन का लुक पूरी तरह से नया हो जाएगा। नए अपडेट के बाद यूजर्स की प्राइवेसी को भी मजबूती मिलेगी। इसमें कॉम्प्रिहेंसिव थेफ्ट प्रोटेक्शन मैकेनिज्म भी पेश किया गया है, जो डिवाइस चोरी होने के बाद आपके डेटा को सेफ रखेगा। इसके साथ ही अगर डिवाइस को कुछ चोरी जैसा लगेगा तो वह ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें