Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio cheapest broadband plan get 30Mbps internet speed disney plus hotstar zee5 sonyliv 800 tv channel

₹599 में पाएं तूफान जैसी इंटरनेट स्‍पीड, Disney+ Hotstar, SonyLiv, Zee5 मिलेगा बिलकुल FREE

जियो 600 रुपये से कम में एक ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करता है, जिसमें फास्ट इंटरनेट के साथ-साथ, 12 ओटीटी का सब्सक्रिप्शन और 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स फ्री मिलते हैं। जियो के इस प्लान में आपको कम्प्लीट होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस मिलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 02:24 PM
share Share
Follow Us on

Jio Cheapest AirFiber Plan: अगर आप अपने घर के लिए एक अच्छा वाईफाई कनेक्शन लेने का प्लान कर रहे हैं तो जियो की जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस आपके लिए है। जियो 600 रुपये से कम में एक जियोफाइबर प्लान ऑफर करता है, जिसमें फास्ट इंटरनेट के साथ-साथ, 12 ओटीटी का सब्सक्रिप्शन और 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स फ्री मिलते हैं। इन लाइव टीवी चैनल्स के एक्सेस के लिए जियो आपको सेटअप बॉक्स भी देता है। जियो के इस प्लान में आपको कम्प्लीट होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस मिलता है।

Jio AirFiber के सबसे सस्ते 599 रुपये वाले प्लान में मिलते हैं ये बेनेफिट्स

यह प्लान जियो का सबसे सस्ता एयरफाइबर प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इस प्लान को 6 महीने और 12 महीने के लिए भी ले सकते हैं। प्लान में 1000GB डेटा मिलता है वो भी 30Mbps तक की स्पीड के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:धूम मचा रहे ₹300 से कम के ये Jio Plans, रोज 2GB डेटा, 28 दिन तक फ्री Calls-SMS

इसके अलावा अब अगर DTH बेनेफिट्स की बात कि जाए तो इस प्लान में 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स मिलते हैं। बताते चलें कि इस प्लान का खर्च 20 रुपये रोज पड़ता है। इस प्लान में एक सेटअप बॉक्स भी मिलता है जिसके जरिए टीवी चैनल्स का मजा लिया जा सकता है। बताते चलें कि अगर आप 12 महीने के लिए इस प्लान को खरीदते हैं तो आपको जियो इंस्टॉलेशन फ्री देता है।

अगर OTT प्लेटफार्म देखने के शौक़ीन हैं तो प्लान में 15 ओटीटी सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इन ओटीटी सब्सक्रिप्शन में Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay और EPIC ON जैसे कई प्लेटफार्म शामिल हैं।

Jio AirFiber कनेक्शन के लिए इस नंबर पर कॉल करें

जियो की वाई-फाई सर्विस को आप 60008-60008 मिस्ड कॉल दे सकते हैं। आप कंपनी की ऑफिशियल साइट या नजदीकी स्टोर पर जाकर भी कनेक्शन ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:हो गया कन्फर्म! 3 दिसंबर को आ रहा iQOO का तीन 50MP कैमरा और 6150mAh बैटरी फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें