Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Smart TV in just 6000 rupees on flipkart with special discount here is the deal

मौका! 6000 रुपये में खरीद लो Smart TV, बड़ा डिस्प्ले और DJ जैसा धांसू साउंड

बजट बहुत कम है और स्मार्ट टीवी खरीदने का मन है तो आपको Flipkart का रुख करना चाहिए। यहां से आप 6000 रुपये के करीब कीमत पर Kodak Smart TV खरीद सकते हैं, जो मिनिमल डिजाइन के साथ आता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 08:58 PM
share Share
Follow Us on

जमाना स्मार्ट टीवी का है और अब पसंदीदा कंटेंट देखने के लिए अब यूजर्स को केबल या फिर सैटेलाइट टीवी कनेक्शन की जरूरत नहीं। अगर आप कम बजट के चलते LED टीवी खरीदने जा रहे थे और स्मार्ट टीवी नहीं खरीद रहे तो जरा ठहरिए। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से आप 6000 रुपये के करीब कीमत पर स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं।

ग्राहकों को खास डिस्काउंट का फायदा KODAK के स्मार्ट टीवी पर मिल रहा है और इसके HD Ready मॉडल को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसमें बड़े डिस्प्ले के अलावा इस टीवी में 20W क्षमता वाले जबरदस्त स्पीकर्स दिए गए हैं। इसपर बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है। आइए इस ऑफर और टीवी के बाकी फीचर्स के बारे में बताएं।

ये भी पढ़ें:मत चूको मौका! OnePlus का 43 इंच Smart TV केवल ₹20,000 में; लिमिटेड डील

इतने में आपका हो जाएगा Kodak TV

KODAK HD Ready LED Smart Linux TV 2024 Edition स्मार्ट टीवी को Flipkart पर 6,399 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद टीवी की कीमत 6000 रुपये के करीब रह जाएगी। साथ ही इस टीवी पर 2000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है।

ऐसे हैं Kodak Smart TV के फीचर्स

स्मार्ट टीवी में 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल और हाई ब्राइटनेस वाला 24 इंच का 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी में Prime Video और Youtube जैसे OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिल जाता है। टीवी में Miracast के साथ मोबाइल स्क्रीन को मिरर किया जा सकता है और WiFi से लेकर Bluetooth, USB और HDMI जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए इस टीवी में 20W क्षमता वाले डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें:फ्री Netflix चलाने का आसान जुगाड़, किसी भी कंपनी का नंबर हो.. बन जाएगी बात

बेहद पतले बेजल्स के साथ आने वाले इस टीवी में मल्टीटास्किंग करना आसान है और मल्टी-फंक्शनल स्क्रीन दी गई है। Mali Quad-core GPU engine के साथ स्मूद इंटरफेस और अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। यह टीवी Linux OS पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें