Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 43 inch Smart TV in just 20000 rupees on Amazon with limited time deal

मत चूको मौका! OnePlus का 43 इंच Smart TV केवल ₹20,000 में; लिमिटेड टाइम डील

वनप्लस के 43 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी को ग्राहक 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी पर 40 पर्सेंट से ज्यादा की छूट दी जा रही है और यह बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानThu, 30 May 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस की ओर से कई स्मार्ट टीवी भी ऑफर किए जा रहे हैं, जो प्रीमियम एक्सपीरियंस देते हैं। आप चाहें तो OnePlus का 43 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी 40 प्रतिशत से ज्यादा की छूट पर खरीद सकते हैं। इस खास डील का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर लिमिटेड टाइम के लिए दिया जा रहा है।

ग्राहकों को OnePlus Y Series 4K Ultra HD मॉडल अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस स्मार्ट टीवी में OxygenPlay 2.0 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और इसके साथ OTT सेवाओं का गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड हॉट-कीज वाला स्मार्ट रिमोट दिया गया है। यह डिस्काउंट के चलते बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें:इंतजार खत्म! 6 जून को आ रहा है नया OnePlus 12, खास लुक बनाएगा दीवाना

बंपर छूट पर खरीदें OnePlus स्मार्ट टीवी

वनप्लस स्मार्ट टीवी का ओरिजनल प्राइस कंपनी वेबसाइट और अमेजन पर केवल 39,999 रुपये दिखाई गई है और इसे 43 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद केवल 22,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा HSBC Credit Card और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान या EMI लेनदेन की स्थिति में इस टीवी कीमत 20,000 रुपये के करीब रह जाएगी।

आप बैंक ऑफर का फायदा ना ले पाएं तो इसके विकल्प के तौर पर एक्सचेंज डिस्काउंट लिया जा सकता है। पुराने डिवाइस के बदले अधिकतम 2,760 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके चलते टीवी की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो जाएगी। इस तरह केवल 20,000 रुपये में 43 इंच टीवी आपका हो सकता है।

ये भी पढ़ें:वाह! सीधे सैटेलाइट से जुड़ेगा OnePlus 13, बिना सिम लगाए कर पाएंगे कॉल या मेसेज

OnePlus Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले 4K Ultra HD रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और डुअल बैंड WiFi जैसे विकल्प दिए गए हैं। बेजल लेस डिजाइन वाले इस स्मार्ट टीवी में 24W आउटपुट वाले डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी में Android TV आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा क्रोमकास्ट और मीराकास्ट का सपोर्ट दिया गया है। यह ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें