सस्ते में दो 4K स्मार्ट टीवी लाया Xiaomi, ₹25 हजार से कम में 43 इंच वाला मॉडल
Xiaomi India ने भारतीय मार्केट में Redmi Smart Fire TV 4K सीरीज लॉन्च कर दी है। इस लाइनअप में दो मॉडल्स अब 55 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज में पेश किए गए हैं और इन्हें बजट प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।
टेक ब्रैंड Xiaomi India की ओर से भारतीय मार्केट में दो नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं और ब्रैंड ने इन्हें Redmi Smart Fire TV 4K सीरीज का हिस्सा बनाया है। इस लाइनअप में दो मॉडल्स अब 55 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज में पेश किए गए हैं। दावा है कि इन्हें मिले अपग्रेड्स के साथ यूजर्स को हाई-क्वॉलिटी विजुअल्स का इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही इनके जरिए बेहतरीन ऑडियो परफॉर्मेंस भी दी जाएगी।
लैग-फ्री सॉफ्टवेयर अनुभव देने के लिए Redmi Smart Fire TV 4K में हाई-परफॉर्मेंस 64-bit क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ 2GB रैम दी गई है। 8GB स्टोरेज वाले इन स्मार्ट टीवी में 4K HDR डिस्प्ले दिया गया है और MEMC टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन विजुअल्स मिलते हैं। नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स में Fire TV ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जिसके साथ Amazon App Store पर ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया जा रहा है।
हजारों ऐप्स और दमदार ऑडियो का सपोर्ट
फायर टीवी मॉडल्स के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड होम एंटरटेनमेंट का फायदा मिलेगा। यूजर्स App Store पर जाकर 1200 से ज्यादा ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। ये टीवी Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5 और JioCinema जैसे ऐप्स का सपोर्ट ऑफर करते हैं। इसके अलावा यूजर्स को Alexa के साथ केवल वॉइस कमांड्स से टीवी कंट्रोल करने का विकल्प मिलेगा।
शानदार ऑडियो के लिए 55 इंच स्मार्ट टीवी वेरियंट में 30W स्पीकर सिस्टम और 43 इंच स्मार्ट टीवी वेरियंट में 24W स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इस सेटअप के साथ मूवीज से लेकर म्यूजिक सुनने या गेमिंग के दौरान सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा। नए टीवी Bluetooth 5.0, dual-band Wi-Fi, AirPlay 2 और Miracast सपोर्ट के साथ आते हैं।
Redmi Smart Fire TV 4K सीरीज की कीमत
नए स्मार्ट टीवी के 43 इंच स्क्रीन साइज और 55 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरियंट्स को क्रम से 23,499 रुपये और 34,499 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लॉन्च किया गया है। इनकी सेल 18 सितंबर से शुरू होगी रऔर इन्हें कंपनी वेबसाइट के अलावा Flipkart से खरीदा जा सकेगा। स्पेशल प्राइस में ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के साथ मिल रही 1500 रुपये की छूट भी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।