Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Shocking Video Smartphone is womans pocket catches fire Here is what May have caused it

आग की लपटों में घिर गया जेब में रखा फोन, महिला का वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

ब्राजील में स्मार्टफोन में आग लगने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि शॉपिंग कर रही एक महिला के बैक पॉकेट में अचानक आग लग जाती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
आग की लपटों में घिर गया जेब में रखा फोन, महिला का वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। ब्राजील के इस वीडियो में एक महिला का स्मार्टफोन उसके बैक पॉकेट में आग की लपटों में घिरा नजर आ रहा है। आइए आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं और समझते हैं कि फोन में आग लगने की घटनाएं क्यों और कब हो सकती हैं। साथ ही आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

हैरान कर देने वाला मामला ब्राजील के एनापोलिस का है, जहां शॉपिंग करने गई महिला के जीन्स की पिछली जेब में रखा फोन अचानक फट गया। फोन में हुए ब्लास्ट के बाद वह फौरन आग की लपटों में घिर गया और यह पूरा वाकया शॉपिंग सेंटर में लगे CCTV कैमरा में रिकॉर्ड हो गया। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि महिला को इसके बाद सेकेंड और थर्ड-डिग्री बर्न्स के चलते हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा।

ये भी पढ़ें:स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लाया Realme, फीचर्स और डिजाइन सबसे हटकर; इतनी कीमत

सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया वीडियो

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है और इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। यूजर ने लिखा, “अनापोलिस, ब्राजील में शनिवार को ग्रोसरीज की खरीददारी करते वक्त एक महिला की बैक पॉकेट में रखे स्मार्टफोन में ब्लास्ट हो गया। उसे सेकेंड और थर्ड-डिग्री बर्न्स होने के बाद फौरन हॉस्पिटल लेकर जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन Motorola Moto E32 था और करीब एक साल पुराना था।”

वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला सुपरमार्केट में कुछ खरीददारी कर रही है और उसकी जींस में अचानक आग लग जाती है। अचानक आग की लपटें देखकर वह घबरा जाती है और भागने लगती है। आसपास मौजूद लोग उसकी मदद को आगे आते हैं।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने सस्ते कर दिए सारे 5G स्मार्टफोन, केवल 15 फरवरी तक बंपर डिस्काउंट

इन वजहों से हो सकता है स्मार्टफोन्स में ब्लास्ट

सभी स्मार्टफोन्स में Lithium-ion बैटरी इस्तेमाल की जाती हैं और इनमें फिजिकल डैमेज डिवाइस में आग लगने या फिर ब्लास्ट होने की वजह बन सकता है। फोन के ज्यादा गर्म होने, किसी तरह के मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट या बैटरी को पहुंचे नुकसान और गलत ढंग से चार्जिंग जैसी स्थिति में बैटरी में आग लगने या ब्लास्ट जैसी दिक्कतें सामने आ सकती हैं।

फोन के गर्म होने या फिर उसपर दबाव पड़ने की स्थिति में उसके फटने या ब्लास्ट का डर रहता है। ऐसे में एक्सपर्ट्स फोन को बैक पॉकेट में ना रखने की सलाह देते हैं। इसके अलावा फोन को आधिकरिक चार्जर से ही चार्ज करें और किसी भी तरह का फिजिकल डैमेज होने या फिर फोन गर्म होने पर उसे बिल्कुल यूज ना करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें