Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon Honor Days Sale offers amazing discount with 108MP camera and 100W fast charging

इस कंपनी ने सस्ते कर दिए सारे 5G स्मार्टफोन, केवल 15 फरवरी तक बंपर डिस्काउंट

ऑनर स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट्स का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। ग्राहक खास बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से उठा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी ने सस्ते कर दिए सारे 5G स्मार्टफोन, केवल 15 फरवरी तक बंपर डिस्काउंट

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor ने लंबे वक्त तक भारतीय मार्केट से गायब रहने के बाद दमदार वापसी की है और इसके नए फोन बेहतरीन कैमरा से लेकर दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी तक सब ऑफर करते हैं। इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Honor Days Sale चल रही है। इस सेल का फायदा ग्राहकों को 15 फरवरी तक मिलेगा। इस दौरान 108MP कैमरा से लेकर 100W फास्ट चार्जिंग तक ऑफर करने वाले डिवाइसेज को खास छूट पर खरीदा जा सकता है। इनकी लिस्ट हम नीचे शेयर कर रहे हैं।

Honor 200 Pro 5G

ऑनर के इस स्मार्टफोन का 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट Amazon पर 34,998 रुपये में उपलब्ध है। बैंक कार्ड से भुगतान करने पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का सेकेंडरी कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

 

ये भी पढ़ें:नया 5G फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे

Honor 200 5G

डिवाइस का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट Amazon पर 24,998 रुपये में उपलब्ध है, जबकि चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर 2,000 रुपये की एक्सट्रा छूट मिलेगी। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का सेकेंडरी कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। 5200mAh बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

 

ये भी पढ़ें:अब ₹20 हजार से कम में 8GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा वाला Samsung 5G फोन

Honor 200 Lite 5G

ऑनर फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट Amazon पर 18,998 रुपये में उपलब्ध है, जबकि बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 2,000 रुपये की एक्सट्रा छूट दी जा रही है। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर ऑफर करता है। इसमें बैक पैनल पर 108MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर मिलता है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें