Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme GT 7 Pro Racing Edition launched with flagship qualcomm processor in China

स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लाया Realme, फीचर्स और डिजाइन सबसे हटकर; इतनी कीमत

रियलमी की ओर से पड़ोसी देश चीन में नया स्पेशल एडिशन फोन Realme GT 7 Pro Racing Edition लॉन्च किया गया है। इसमें Qualcomm के फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा मिलेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लाया Realme, फीचर्स और डिजाइन सबसे हटकर; इतनी कीमत

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड Realme की ओर से इसकी होम-कंट्री में GT-सीरीज का नया स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन पेश किया गया है। कंपनी ने Realme GT 7 Pro के परफॉर्मेंस फोकस्ड वर्जन के तौर पर Realme GT 7 Pro Racing Edition लॉन्च किया है। इस डिवाइस का बाकी हार्डवेयर बेशक स्टैंडर्ड वर्जन जैसा हो लेकिन दावा है कि इससे बेहतर कैमरा और गेमिंग परफॉर्मेंस मिलेगी।

Realme GT 7 Pro Racing Edition के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें माइक्रो-क्वॉड कर्व्ड डिजाइन के अलावा 6.78 इंच का BOE S2 OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। साथ ही इसमें HDR10+ सपोर्ट और Dolby Vision सपोर्ट दिया जा रहा है। फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाले डिवाइस में LPDDR4X रैम और UFS 4.1 स्टोरेज इसका हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील्स; Realme, Motorola और Nothing सब लिस्ट

मिलता है खास वेपर कूलिंग चैंबर

रियलमी स्मार्टफोन को लंबे गेमिंग या मल्टी-टास्किंग सेशंस के दौरान गर्म होने से बचाने के लिए बड़ा 11,480 वर्गमिमी साइज का डुअल-चैंबर वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। एल्युमिनियम मिडिल फ्रेम और ग्लास सैंडविच डिजाइन वाले फोन को IP68/69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है। डिवाइस में 6500mAh क्षमता वाली बैटरी 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX896 प्राइमरी प्रोसेसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड OV08D10 कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 16MP Samsung S5K3P9 फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन्स वीक से पहले Realme ने सस्ते किए 5G फोन, ₹10 हजार तक छूट पर ये मॉडल

इतनी रखी गई Realme फोन की कीमत

चाइनीज मार्केट में लॉन्च किए गए Realme GT 7 Pro Racing Edition की शुरुआती कीमत 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 3,099 युआन (करीब 37,000 रुपये) रखी गई है। यह डिवाइस नेपच्यून एक्सप्लोरर वर्जन (ब्लू) और स्टार-ट्रेल टाइटेनियम कलर्स में आता है। हालांकि, अभी इसके चीन से बाहर ग्लोबल लॉन्च पर कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें