SBI की सेवाएं पड़ीं ठप! मोबाइल बैकिंग और ATM कुछ भी नहीं कर रहे काम, जानें वजह SBI service are down and users are facing issues with mobile banking to ATM here is what the bank said, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़SBI service are down and users are facing issues with mobile banking to ATM here is what the bank said

SBI की सेवाएं पड़ीं ठप! मोबाइल बैकिंग और ATM कुछ भी नहीं कर रहे काम, जानें वजह

मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सेवाएं डाउन हो गईं। बैंक ने बताया है कि वित्तीय वर्ष के खत्म होने से जुड़ी गतिविधियों के चलते सेवाएं प्रभावित हुई हैं और जल्द ही ये सामान्य हो जाएंगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
SBI की सेवाएं पड़ीं ठप! मोबाइल बैकिंग और ATM कुछ भी नहीं कर रहे काम, जानें वजह

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सेवाएं मंगलवार को अचानक ठप पड़ गई हैं और इस बैंक को बड़े आउटेज का सामना करना पड़ा है। अचानक आई इस दिक्कत के चलते यूजर्स को पैसे ट्रांसफर करने, मोबाइल बैकिंग करने और ATM तक की सेवाएं यूज करने में दिक्कत आई। कंपनी ने इस मामले में बयान जारी किया है।

SBI ने आधिकारिक बयान में इस दिक्कत का जिक्र किया है। बैंक ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर अपने अकाउंट पर बताया कि एनुअल क्लोजिंग ऐक्टिविटीज के चलते इसकी सेवाएं दोपहर 1 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक प्रभावित रहेंगी। SBI ने बताया है कि 1 अप्रैल को इसकी सेवाएं प्रभावित रहने के दौरान यूजर्स को UPI Lite और ATM यूज करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें:अचानक डाउन हुईं UPI सेवाएं अब सामान्य, ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे थे यूजर्स

यूजर्स को कई सेवाओं में आई दिक्कत

प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट्स के डाउनटाइम को मॉनीटर करने वाली सेवा Downderector ने बताया है कि सैकड़ों यूजर्स ने इस बारे में रिपोर्ट किया और कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा। रिपोर्ट करने वाले ज्यादातर यूजर्स को मोबाइल बैंकिंग के दौरान दिक्कत आई। वहीं, करीब 31 प्रतिशत को फंड्स ट्रांसफर करने में परेशानी हुई।

साथ ही ATM सेवाएं भी कई यूजर्स के लिए प्रभावित हुई हैं। फिलहाल, बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक शाम के बाद सेवाएं पहले की तरह ठीक से काम करने लगेंगी।

ये भी पढ़ें:Public WiFi से कनेक्ट करते वक्त सावधान, नहीं रहेगा पर्सनल डाटा लीक होने का डर

बता दें, NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने भी आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा कि वित्तीय वर्ष खत्म होने और क्लोजिंग के चलते कई बैंकों की वित्तीय सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, UPI सेवा अच्छे से काम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।