Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung users may have to pay as company is planning to rollout new AI subscription plans next month

Samsung यूजर्स को करना होगा भुगतान, अगले महीने आ सकते हैं AI सब्सक्रिप्शन प्लान

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से अगले महीने खास AI फीचर्स के लिए पेड AI सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर किए जाएंगे। यानी चुनिंदा एडवांस्ड फीचर्स के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on

टेक कंपनी सैमसंग ने कन्फर्म कर दिया है कि इसके गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के लिए पेड AI सब्सक्रिप्शन सेवा अगले महीने रोलआउट हो सकती है। इस सेवा को AI Subscription Club नाम से पेश किया जा सकता है और इसके साथ यूजर्स को सैमसंग की AI टेक्नोलॉजी के लिए एक मंथली फीस का भुगतान करना होगा। साउथ कोरिया के पब्लिकेशन ETNews ने एक रिपोर्ट में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के VC हान जॉन्ग-ही के हवाले से नया कन्फर्मेशन शेयर किया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि नए सब्सक्रिप्शन प्लान गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और हाल ही में कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए Ballie AI रोबोट दोनों पर लागू होंगे। सैमसंग ने अपनी होम कंट्री साउथ कोरिया में चुनिंदा होम अप्लायंसेज के लिए AI Subscription Club पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। इस पेड सेवा को अब ज्यादा सैमसंग डिवाइसेज में शामिल किया जाएगा, जिनमें अब गैलेक्सी स्मार्टफोन्स भी आ गए हैं। यह सब्सक्रिप्शन यूजर्स को बेहतर AI फीचर्स मंथली फीस के बदले देता है।

 

ये भी पढ़ें:सस्ते में मुड़ने वाला फोन लाएगा Samsung, सामने आई Galaxy Z Flip FE की रिपोर्ट

बेसिक AI फीचर्स के लिए नहीं करना होगा भुगतान

बेशक नई सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ यूजर्स को एडवांस्ड और एक्सट्रा AI फीचर्स मिलते हैं, लेकिन सैमसंग ने कन्फर्म किया है कि कि यूजर्स के कोर AI फीचर्स के लिए भुगतान नहीं करना होगा और बेसिक फीचर्स पहले की तरह मिलते रहेंगे। कंपनी ने बेसिक AI फीचर्स साल 2025 के आखिर तक एकदम फ्री में देने की घोषणा की है, हालांकि इसके बाद के प्लान को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है।

सैमसंग ने हाल ही में Ballie AI रोबोट भी पेश किया है और इसके खास फीचर्स का फायदा भी सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ दिया गया है। फिलहाल यह रोबोट केवल अमेरिका और साउथ कोरिया में उपलब्ध है। आने वाले दिनों में सैमसंग की योजना अन्य प्रोडक्ट्स में भी AI का इंटीग्रेशन करने की है और कंपनी अपने डिवाइसेज के बीच इंटरकनेक्टेड इकोसिस्टम तैयार करने पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स परेशान! लेटेस्ट अपडेट के बाद खराब हो गया फोन, आप ना करें इंस्टॉल

फिलहाल साफ नहीं है कि AI Subscription Club को साउथ कोरिया से बाहर बाकी मार्केट्स और देशों में भी पेश किया जाएगा या नहीं। कंपनी अपने अगले Galaxy Unpacked इवेंट में 22 जनवरी, 2025 को कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकता है और इसमें नए फ्लैगशिप फोन भी लॉन्च किए जाएंगे। Samsung Galaxy S25 Series के डिवाइसेज के अलावा नए फीचर्स की घोषणाएं इस इवेंट में हो सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें