Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung may launch an affordable foldable smartphone soon as galaxy z flip FE is in works

सस्ते में मुड़ने वाला फोन लाएगा Samsung, सामने आई Galaxy Z Flip FE की रिपोर्ट

सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन का एक अफॉर्डेबल वर्जन पेश कर सकता है। नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि ग्राहकों के लिए कंपनी नए फैन एडिशन फोल्डेबल Galaxy Z Flip FE पर काम कर रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड सैमसंग के पास फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और कंपनी पांच साल से ज्यादा वक्त से मार्केट में मुड़ने वाले फोन लॉन्च कर रही है। अब संकेत मिल रहे हैं कि अपने फ्लैगशिप लाइनअप के फैन एडिशन (FE) वर्जन की तर्ज पर सैमसंग मुड़ने वाले फोन का भी एक फैन एडिशन मॉडल पेश कर सकता है। यानी मुड़ने वाला फोन भी अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर मार्केट का हिस्सा बनेगा।

SmartPrix की रिपोर्ट में सामने आया है कि Galaxy Z Flip FE को हाल में GSMA डाटाबेस पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से पता चला है कि सैमसंग अपने फ्लिप स्टाइल में मुड़ने वाले फोन का एक फैन एडिशन वर्जन तैयार कर रहा है। अगर यह सच है तो कंपनी का पहला फैन एडिशन फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द मार्केट का हिस्सा बनेगा। पिछले कुछ साल में देखने को मिला है कि फोल्डेबल फोन्स धीरे-धीरे पहले के मुकाबले सस्ते हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स परेशान! लेटेस्ट अपडेट के बाद खराब हो गया फोन, आप ना करें इंस्टॉल

ग्लोबल मार्केट में आ सकता है नया फोन

पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि GSMA डाटाबेस में Samsung Galaxy Z Flip FE फोन का मॉडल नंबर SM-F761B दिखा है। यहां पर 'B' से पता चलता है कि यह डिवाइस का ग्लोबल वर्जन है। इस तरह कयास लग रहे हैं कि नए अफॉर्डेबल मॉडल को लॉन्च के बाद ग्लोबल मार्केट में खरीदा जा सकेगा और अलग-अलग देशों में उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।

ऐसा हो सकता है नए फोन का हार्डवेयर

नए फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशंस तो सामने नहीं आए हैं लेकिन कयास लग रहे हैं कि इसमें सैमसंग का इन-हाउस Exynos 2400 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन में Exynos 2500 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग की मानें तो इसमें Galaxy Z Flip 6 का ही फोल्डेबल डिस्प्ले पैनल मिल सकता है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:एक्सीडेंट होने पर जान बचाएगा Samsung का नया फोन, मिलेगा खास क्रैश डिटेक्शन फीचर

यानी फ्लिप फोन में 6.7 इंच का का फोल्डेबल फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। फोन में बाहर 3.4 इंच का सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले मिलना संभव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें