Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung smartphone survives 4000 meter drops and the video will surprise you for sure

4000 मीटर से गिरकर भी नहीं टूटा Samsung का ये फोन, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra मजबूत है लेकिन कितना, नए वीडियो से इसके संकेत मिले हैं। यह फोन करीब 4000 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बावजूद बच गया और इसे रिपेयर करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Tue, 9 April 2024 09:17 PM
share Share

स्मार्टफोन्स की मजबूती का जिक्र होता है तो कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple का नाम सबसे पहले आता है, हालांकि साउथ कोरियन ब्रैंड Samsung भी इस मामले में पीछे नहीं है। सैमसंग के पावरफुल फ्लैगशिप फोन Galaxy S24 Ultra का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह फोन करीब 4000 मीटर की ऊंचाई से गिरते हुए दिखा है लेकिन फिर भी सुरक्षित बच गया।

Samsung Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने प्रीमियम मटीरियल से डिजाइन किया है और बिल्ड-क्वॉलिटी के मामले में यह दमदार है। यह कंपनी का सबसे महंगा फोन है और हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस ऑफर करता है। नए डिवाइस में बड़ा बदलाव करते हुए लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल में कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम वाला डिजाइन दिया है। इसके अलावा इसके डिस्प्ले पर भी गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा लेयर दी गई है।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स की हो गई चांदी, वॉइस असिस्टेंट में आ रहे AI वाले जादुई फीचर्स

फोन ने तोड़े मजबूती के सारे रिकॉर्ड

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Frank Carballido नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि कैसे उनके सैमसंग फोन ने मजबूती से जुड़े सारे रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं। दरअसल, फ्रैंक स्काईडाइविंग कर रहे थे और उस वक्त अचानक उनका Galaxy S24 Ultra फोन जेब से निकलकर बाहर गिर गया।

करीब 4000 मीटर या फिर 1200 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद यह फोन तुरंत तो नहीं मिला लेकिन बाद में उन्होंने Find My Device फीचर की मदद से इसे ट्रैक किया। फ्रैंक यह जानकर हैरान रह गए कि उनके फोन से अब भी सिग्नल मिल रहे हैं। लोकेशन पर पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि फोन बिल्कुल सही सलामत है और उसे किसी तरह के रिपेयर की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें:AI के जरिए लोकसभा चुनाव हैक करना चाहता है चीन, माइक्रोसॉफ्ट ने दी बड़ी चेतावनी

यहां देख सकते हैं पूरा वीडियो

वीडियो में दिख रहा है कि फोन अचानक गिर गया और सही सलामत वापस मिला। हालांकि, जाहिर सी बात है कि कोई भी यूजर इतने महंगे फोन को जानबूझकर गिराकर उसका ड्रॉप-टेस्ट नहीं करना चाहेगा। इसके अलावा फोन किस तरह की सतह पर गिरा, इसपर भी उसका सही सलामत बचना या ना बचना निर्भर करेगा। आप नीचे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें