Samsung यूजर्स की हो गई चांदी, वॉइस असिस्टेंट में आ रहे AI वाले जादुई फीचर्स
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के Bixby वॉइस असिस्टेंट में यूजर्स को जेनरेटिव AI का सपोर्ट मिल सकता है। इस बदलाव के बाद स्मार्टफोन्स ही नहीं, अन्य डिवाइसेज में भी यूजर्स को जेनरेटिव AI का फायदा मिलेगा।
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने इस साल अपनी फ्लैगशिप Galaxy S23 सीरीज में ढेरों Galaxy AI फीचर्स शामिल किए हैं। अब सामने आया है कि सैमसंग फोन्स में लंबे वक्त से मिल रहे Bixby वॉइस असिस्टेंट में अब जेनरेटिव AI फीचर्स मिलेंगे। आपको बता दें, Bixby भी Apple Siri और Google Assistant जैसा वॉइस असिस्टेंट है लेकिन उतना लोकप्रिय नहीं हो सका।
सैमसंग के सैमसंग MX बिजनेस में एग्जक्यूटिव VC वॉन-जून ने CNBC से बात करते हुए कहा कि, "Bixby को जेनरेटिव AI से जुड़े फीचर्स दिए जा सकते हैं और आने वाले वक्त में यह कहीं ज्यादा स्मार्ट हो सकता है।" कंपनी को उम्मीद है कि इस तरह के बदलावों के बाद ज्यादा यूजर्स इसका इस्तेमाल शुरू करेंगे। सैमसंग लंबे वक्त तक अपने डिवाइसेज में Bixby को पुश करता रहा है लेकिन इसे सफलता नहीं मिल सकी है।
लंबे वक्त बाद मिल सकता है अपडेट
साउथ कोरियन टेक ब्रैंड ने लंबे वक्त से अपने Bixby वॉइस असिस्टेंट को कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया है। AI फीचर्स मिलने के बाद इस वॉइस असिस्टेंट को बाकी विकल्पों के मुकाबले बढ़त मिल सकती है। अगर आप सैमसंग के डिवाइसेज इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि सैमसंग स्मार्टफन्स के अलावा स्मार्टवॉच, स्मार्ट टीवी और बाकी डिवाइसेज में भी इसका सपोर्ट मिलता है।
साफ है कि Bixby में AI फीचर्स मिलने की स्थिति में पूरे सैमसंग इकोसिस्टम में जेनरेटिव आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का फायदा मिलने लगेगा। हालांकि, ये फीचर्स यूजर्स को कब तक मिलने लगेंगे, इस बारे में कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। यूजर्स को डेडिकेटेड ऐप और बटन की मदद से Bixby इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा और यहीं वे जेनरेटिव AI का फायदा उठा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।