सीधे ₹14,000 तक सस्ते मिल रहे ये पांच महंगे Samsung फोन, लिस्ट में मुड़ने वाले मॉडल भी
Samsung स्मार्टफोन लवर्स के लिए अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सैमसंग के अलग-अलग स्मार्टफोन मॉडल इस समय फ्लैट 14,000 रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट
Samsung स्मार्टफोन लवर्स के लिए अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सैमसंग के अलग-अलग स्मार्टफोन मॉडल इस समय फ्लैट 14,000 रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं। इतने बड़े डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए आपको कोई पुराना फोन एक्सचेंज कराने की भी जरूरत नहीं है। आपको बस बैंक ऑफर का लाभ लेना पड़ेगा। हमने यहां पांच ऐसे फोन्स की लिस्ट तैयार की है, जिनपर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। लिस्ट में सैमसंग के AI फीचर वाले फोल्डेबल और अन्य फ्लैगशिप फोन भी शामिल हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं सबसे बड़ा डिस्काउंट किन मॉडल्स पर मिल रहा है…
1. Samsung Galaxy Z Flip5 5G
अमेजन पर यह फोन 99,999 रुपये में मिल रहा है। यह कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। फोन AI फीचर्स के साथ आता है। HDFC बैंक कार्ड से खरीदी कर इस फोन पर फ्लैट 14,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है। हम फ्लिप फोल्डेबल फोन है। अनफोल्ड होने पर अंदर इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसमें 3.4 इंच की कवर स्क्रीन भी है।
2. Samsung Galaxy Z Fold5 5G
अमेजन पर यह फोन 1,54,999 रुपये में मिल रहा है। यह कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। यह फोन भी AI फीचर्स के साथ आता है। HDFC बैंक कार्ड से खरीदी कर इस फोन पर फ्लैट 11,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है। इस फोन में दो स्क्रीन मिल जाती है। अनफोल्ड होने पर इसमें 7.6 इंच की स्क्रीन जबकि फोल्ड होने पर 6.2 इंच की स्क्रीन मिलती है। यह वॉटर रेजिस्टेंट फोल्डेबल फोन है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है।
3. Samsung Galaxy S23 Ultra 5G
अमेजन पर यह फोन 1,19,999 रुपये में मिल रहा है। यह कीमत 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। फोन AI फीचर्स के साथ आता है। HDFC बैंक कार्ड से खरीदी कर इस फोन पर फ्लैट 10,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है। फोन IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है। इसमें 200 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है।
4. Samsung Galaxy S24 Ultra 5G
अमेजन पर यह फोन 1,29,999 रुपये में मिल रहा है। यह कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। फोन AI फीचर्स के साथ आता है। HDFC बैंक कार्ड से खरीदी कर इस फोन पर फ्लैट 6,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है। फोन में 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 200 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और तगड़ी बैटरी मिलती है।
5. Samsung Galaxy S24 5G
अमेजन पर यह फोन 79,999 रुपये में मिल रहा है। यह कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। फोन पर 5000 रुपये का कूपन ऑफर मिल रहा है। IDFC FIRST बैंक कार्ड से खरीदी कर इस फोन पर फ्लैट 2,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है। दोनों ऑफर का लाभ लेकर 7000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। फोन में 6.2 इंच डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और तगड़ी बैटरी लाइफ मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।