WhatsApp की गजब ट्रिक: नंबर सेव किए बिना किसी को भी भेजें मैसेज, देखें सबसे सिंपल स्टेप्स
अब आप दूसरों का नंबर सेव किए बिना उन्हें WhatsApp मैसेज भेज सकते हैं। इसके दो तरीके हैं और आज हम यहां आपको दोनों तरीके बता रहे हैं। देखें सबसे सिंपल तरीका
WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। हम दिनभर में कई बार ऐप का इस्तेमाल अपनों से बातचीत करने, फोटो-वीडियो या फिर डॉक्यूमेंट भेजने के लिए करते हैं। लेकिन समस्या तब हो जाती है जब अर्जेंट में किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज या फिर डॉक्यूमेंट भेजना पड़ा जाए, जिसका नंबर हमने सेव नहीं किया हो और न ही करना चाहते हों।
उदारण के लिए, आपको किसी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी या प्रिंटआउट निकलवाना है और दुकानदार आप से कह दे कि वॉट्सऐप कर दीजिए, तो आपको न चाहते हुए भी पहले उसका कॉन्टैक्ट नंबर सेव करना होगा और फिर उसे मैसेज करना होगा। जबकि आपको पता है कि उसका नंबर आपको आगे कभी काम नहीं आने वाला। लेकिन अब बिना नंबर सेव किए ही वॉट्सऐप पर दूसरों को भेज सकेंगे।
दरअसल, वॉट्सऐप ने लोगों की इस समस्या का समाधान कर दिया है। पहले अब बिना कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज नहीं भेज पाते थे लेकिन अब ऐसा मुमकिन है। जी हां, अब आप दूसरों का नंबर सेव किए बिना उन्हें वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं। इसके दो तरीके हैं और आज हम यहां आपको दोनों तरीके बता रहे हैं। चलिए शुरू करते हैं...
देखें बिना नंबर सेव किए वॉट्सऐप मैसेज भेजने का सबसे सिंपल तरीका:
कुछ समय पहले वॉट्सऐप ने आपको सर्च बार में कॉन्टैक्ट नंबर सर्च कर दूसरों को मैसेज भेजने की सुविधा देना शुरू किया था। हालांकि, सीधे सर्च बार पर क्लिक न करें, इसके लिए पहले आपको न्यू चैट सेक्शन में जाना होगा और फिर कॉन्टैक्ट को सर्च करना होगा।
पहला तरीका: सर्च बार के जरिए
स्टेप 1: अपने एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप ओपन करें।
स्टेप 2: iPhone पर ऊपर राइट साइड में दिए प्लस आइकन (+) पर टैप करें। यह एंड्रॉयड पर नीचे राइट साइड में होता है।
स्टेप 3: अब, सर्च बार में वह कॉन्टैक्ट नंबर दर्ज करें जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं। यहां आप उस नंबर को कॉपी और पेस्ट भी कर सकते हैं।
स्टेप 4: सर्च करने पर आपको रिजस्ट में वो कॉन्टैक्ट दिखाई देगा। अब उस व्यक्ति के साथ चैट शुरू करने के लिए चैट बटन पर टैप करें।
इस तरह आप दूसरों का कॉन्टैक्ट नंबर सेव बिना उन्हें वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं।
दूसरा तरीका: WhatsApp link के जरिए
एक और तरीका है जिसका जरिए आप वॉट्सऐप पर दूसरों का नंबर सेव किए बिना उन्हें मैसेज भेजने के लिए कर सकते हैं। इस तरीके के लिए आपको एक लिंक बनाना होगा। ऊपर वाला तरीका आने से पहले, इसी तरह से अननोन नंबर पर मैसेज भेजा जाता था।
स्टेप 1: अपने फोन पर कोई भी ब्राउजर खोलें। iOS यूजर्स सफारी या क्रोम खोल सकते हैं और एंड्रॉयड यूजर्स क्रोम या किसी अन्य ब्राउजर का यूज कर सकते हैं।
स्टेप 2: अब एड्रेस बार में ये लिंक दर्ज करें - https://wa.me/91XXXXXXXX।
स्टेप 3: अब, सभी X को उस नंबर से बदलें जिस पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं। उदाहरण के लिए - https://wa.me/919826354546।
स्टेप 4: अब सर्च पर टैप करें और ब्राउजर आपको वॉट्सऐप पर रीडायरेक्ट कर देगा। वॉट्सऐप में, यह आपको कॉन्टैक्ट दिखाई देगा। उस व्यक्ति के साथ चैट शुरू करने के लिए उसके आगे चैट बटन पर टैप करें।
इस तरह आप वॉट्सऐप लिंक प्रोसेस का उपयोग करके भी वॉट्सऐप पर नंबर सेव किए बिना ही चैट कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।