Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़sony xperia 1 vi smartphone with 12 gb ram oled display and dolby atmos sound check price

Sony लाया वॉटरप्रूफ, Dolby Atmos साउंड और 12GB रैम वाला 5G फोन, कीमत इतनी

अपने दमदार कैमरों के लिए पॉपुलर ब्रांड Sony ने एक ऑनलाइन इवेंट में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sony Xperia 1 VI को लॉन्च कर दिया है। सोनी के इस नए फोन में 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 03:05 PM
share Share

अपने दमदार कैमरों के लिए पॉपुलर ब्रांड Sony ने एक ऑनलाइन इवेंट में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sony Xperia 1 VI को लॉन्च कर दिया है। सोनी के इस नए फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एलपीटीओ डिस्प्ले है। दमदार डिस्प्ले के अलावा फोन में 12GB की तगड़ी रैम और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर भी है। गेमिंग या फिर अन्य काम करते समय फोन गर्म न हो, इसलिए लिए फोन में वैपर चेम्बर भी है।

एक्सपीरिया 1 VI में एक्समोर टी लेंस, जीस ऑप्टिक्स और 24 मिमी से 48 मिमी फोकल लेंथ के साथ 48 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। इसमें 12 मेगापिक्सेल 16mm अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है और नए 12 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे में 7x जूम तक के लिए 85mm से 170mm फोकल लेंथ है। कंपनी ने कहा कि रियर कैमरा ह्यूमन स्केलेटन को पहचानने के लिए एआई तकनीक को इंटीग्रेट करता है।

फोन में फुल-स्टेज स्टीरियो स्पीकर, सोनी का अपना 360 रियलिटी ऑडियो है और सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर ट्यून किए गए डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ भी आता है। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसमें IP65 और IP68 दोनों रेटिंग हैं।

इसके फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है और बैक में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और फास्ट चार्जिंग और क्यूई वायरलेस चार्जिंग के लिए 5000mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें:65 से 86 इंच तक के 4K Smart TV लाया पॉपुलर ब्रांड, इसमें AI फीचर्स, HD कैमरा भी

चलिए डिटेल में जानते हैं फोन में क्या-क्या खास मिलता है:

sony xperia 1 vi smartphone

बड़ा OLED डिस्प्ले और हैवी रैम भी

फोन में 6.5 इंच का OLED HDR डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 1-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज मोशन ब्लर रिडक्शन, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12G रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि इसे 3 OS अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी पैच प्रदान किए जाएंगे।

कैमरा और साउंड भी जबर्दस्त

फोटोग्राफी के लिए, फोन में हाइब्रिड OIS/EIS और Exmor T sensor के साथ 48 मेगापिक्सेल सेंसर, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है। रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। सेल्फी के लिए, फोन में 12 मेगापिक्सेल का लेंस है। फ्रंट कैमरे से भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक है। दमदार साउंड के लिए, फोन 360 रियलिटी ऑडियो, फुल स्टैज स्टीरियो स्पीकर, डोल्बी एटमॉस के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:10,000 में 43 इंच TV लाया पॉपुलर ब्रांड, 2 sec में होगा स्टार्ट; साउंड जबर्दस्त

फुल वॉटरप्रूफ और डस्ट रेजिस्टेंट

सेफ्टी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IPX5/IPX8 रेटिंग और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP6X रेटिंग के साथ आता है। फोन में 5G/4G VoLTE, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबील टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है।

इतनी है कीमत

Sony Xperia 1 VI स्मार्टफोन को ब्लैक, प्लेटिनम सिल्वर और खाकी ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 1399 यूरो (लगभग 1,26,500 रुपये) है। यह अब ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है, और 3 जून से यूके, यूरोप और अन्य देशों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें