एक्सीडेंट होने पर जान बचाएगा Samsung का नया फोन, मिलेगा खास क्रैश डिटेक्शन फीचर
सैमसंग का नया फ्लैगशिप फोन Galaxy S25 Ultra अगले महीने लॉन्च हो सकता है और इसके फीचर्स लीक हो रहे हैं। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि सैमसंग डिवाइस में कार क्रैश डिटेक्शन फीचर मिल सकता है।
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप 22 जनवरी को होने वाले Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में लॉन्च कर सकती है। नई Galaxy S25 सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra 5G कई अपग्रेड्स ऑफर करेगा और नई रिपोर्ट की मानें तो इसमें खास क्रैश डिटेक्शन फीचर दिया जाएगा। ऐपल आईफोन और गूगल पिक्सल डिवाइसेज में मिलने वाले फीचर्स की तर्ज पर यह कोई एक्सीडेंट होने की स्थिति में फौरन इमरजेंसी सेवाओं को सूचना देता है।
रिपोर्ट में सामने आया है कि सैमसंग स्मार्टफोन में कार क्रैश डिटेक्शन फीचर देने के लिए कंपनी वर्चुअल कंपोजिट सेंसर इस्तेमाल कर सकती है। इस इंटीग्रेशन के साथ यूजर्स को एक्सीडेंट जैसे हालात में अतिरिक्त सुरक्षा का फायदा मिलेगा। Android Authority ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर को हाइलाइट किया है और बताया है कि डिवाइस में मिलने वाले मौजूदा सेंसर्स और डेडिकेटेड सेंसर्स के साथ मिलने वाले डाटा को एनालाइज करके किसी क्रैश या एक्सीडेंट का पता लगाया जाएगा।
फिलहाल UI का हिस्सा नहीं बना फीचर
सामने आया है कि नया क्रैश डिटेक्शन फीचर फिलहाल ऐक्टिव नहीं है और इसे लेटेस्ट OneUI बिल्ड का हिस्सा भी नहीं बनाया गया है। रिपोर्ट की मानें तो इससे पहले इस फीचर का रिफरेंस सैमसंग के पुराने सॉफ्टवेयर बिल्ड्स OneUI 5.1.1 में मिले थे। सामने आया था कि Galaxy S24 सीरीज और सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में एक हिडेन ऐप सिस्टम MoccaMobile नाम से शामिल है और इसके कोड में कार क्रैश डिटेक्शन के वर्चुअल सेंसर स्टार्ट और स्टॉप होने से जुड़े रिफरेंस शामिल थे।
नए फीचर को बेशक UI का हिस्सा ना बनाया गया हो लेकिन कंपनी इसपर लंबे वक्त से काम कर रही थी। आखिरकार इसे Galaxy S25 Ultra का हिस्सा बनाया जा सकता है। संभव है कि बाद में बाकी डिवाइसेज में भी यह फीचर शामिल किया जाए। याद होगा कि कंपनी ने Galaxy S24 Series का हिस्सा बनाए गए Galaxy AI फीचर्स को बाद में अन्य डिवाइसेज और पिछले फ्लैगशिप मॉडल्स में भी इंटीग्रेट किया है। ऐपल अपने iPhone 14 सीरीज के बाद 2022 से ही क्रैश डिटेक्शन फीचर दे रहा है।
बता दें, नए Galaxy S25 सीरीज के फोन उन यूजर्स के लिए 4 फरवरी को उपलब्ध हो सकते हैं, जो पहले से इन्हें प्री-बुक करवाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।