Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung LG and Redmi smart TVs on huge discount during amazon great summer sale here are the details

Samsung, LG और Redmi सब स्मार्ट टीवी सस्ते; अमेजन सेल में लूट लो ये मॉडल्स

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों ग्रेट समर सेल चल रही है। इस सेल के दौरान Samsung, LG और Redmi जैसे ब्रैंड्स के टीवी खास छूट पर खरीदे जा सकते हैं। हम 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानThu, 2 May 2024 04:59 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से ग्राहकों को बेहद कम कीमत पर Samsung, LG और Redmi जैसे पावरफुल Smart TV मॉडल्स खरीदने का मौका मिल रहा है। इन दिनों प्लेटफॉर्म पर Great Summer Sale शुरू हो गई है और इस सेल के चलते बड़ी स्क्रीन वाले मॉडल्स पर खास छूट दी जा रही है। बड़ी स्क्रीन वाला टीवी कम बजट पर खरीदने का बेहतरीन मौका आपको नहीं गंवाना चाहिए। 43 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी पर मिल रहीं टॉप-3 डील्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

Samsung D-Series Crystal 4K Vivid Pro

साउथ कोरियन टेक कंपनी स्मार्ट टीवी मार्केट में एक बड़ा नाम है। इस स्मार्ट टीवी को कंपनी साल 2024 में लेकर आई है और मल्टिपल वॉइस असिस्टेंट के साथ इस टीवी में 4K अपस्केलिंग फीचर भी मिलता है। इसके अलावा टीवी के साथ सोलर सेल रिमोट का सपोर्ट दिया गया है। यह टीवी 49,999 रुपये के लॉन्च प्राइस के मुकाबले अब केवल 31,990 रुपये में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Amazon पर शुरू हो गई सेल, ₹20 हजार से कम में ये 5G स्मार्टफोन डील्स हैं बेस्ट

Redmi 4K Ultra HD Smart LED Fire TV

शाओमी का यह बड़ा बेजल-लेस स्मार्ट टीवी Vivid Picture Engine के साथ आता है। 4K HDR सपोर्ट के अलावा इस टीवी में Dolby Audio सपोर्ट वाला बेहतरीन ऑडियो अनुभव दिया गया है। इसमें FireTV आधारित सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है। यह टीवी 42,999 रुपये के बजाय 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसपर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:लिमिटेड टाइम डील; ₹15 हजार से भी कम में LG Smart TV, इंस्टॉलेशन भी फ्री

LG 4K Ultra HD Smart LED TV

प्रीमियम LG स्मार्ट टीवी में AI प्रोसेसर Gen6 मिलता है और 4K अपस्केलिंग फीचर मिलता है। बिल्ट-इन Alexa वॉइस असिस्टेंट वाले टीवी में गेम ऑप्टिमाइजर और वर्चुअल सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है। इसमें 20 से ज्यादा लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है और सेल के दौरान इसे 49,990 रुपये के बजाय 29,990 रुपये में खरीदने का मौका दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें