Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़LG Smart TV under 15000 rupees with limited time deal on amazon

लिमिटेड टाइम डील; ₹15 हजार से भी कम में LG Smart TV, बड़ी स्क्रीन और धांसू स्पीकर्स

लोकप्रिय टेक कंपनी LG का बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV ग्राहकों को Amazon पर लिमिटेड टाइम डील के चलते 15 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस टीवी में ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट मिलता है और फ्री इंस्टॉलेशन भी दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 18 April 2024 10:59 AM
share Share
Follow Us on
लिमिटेड टाइम डील; ₹15 हजार से भी कम में LG Smart TV, बड़ी स्क्रीन और धांसू स्पीकर्स

लोकप्रिय होम अप्लायंसेज ब्रैंड LG का बड़ी स्क्रीन वाला टीवी घर लाना चाहते हैं लेकिन बजट की चिंता सता रही है तो परेशान क्यों होना। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रही लिमिटेड टाइम डील के चलते LG Smart TV ग्राहक 15 हजार रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। डिस्काउंट का फायदा 32 इंच स्क्रीन साइज वाले Smart TV मॉडल पर मिल रहा है।

बिल्ट-इन WiFi और Alexa वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले LG स्मार्ट टीवी में ढेर सारे OTT प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट दिया गया है। WebOS पर आधारित सॉफ्टवेयर के चलते Netflix से लेकर Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar तक का फेवरेट कंटेंट आप आसानी से स्ट्रीम कर पाएंगे। इसमें Dolby Audio सपोर्ट वाले स्पीकर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:कहीं आपके घर में LG का टीवी तो नहीं? फौरन ये बदलाव करना जरूरी

डिस्काउंट के साथ खरीदें LG Smart TV

LG HD Ready Smart LED TV 32LM563BPTC का ओरिजनल प्राइस अमेजन पर 21,990 रुपये दिखाया गया है लेकिन यह 30 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 15,490 रुपये में लिस्टेड है। इसके अलावा किसी भी बैंक कार्ड से भुगतान करने की स्थिति में टीवी पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह आप केवल 14,490 रुपये में LG Smart TV ऑर्डर कर सकते हैं।

ऐसे हैं LG Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

टीवी में 32 इंच का HD Ready (1366x768 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें इसमें दो HDMI पोर्ट्स के अलावा एक USB पोर्ट दिया गया है। इसमें स्क्रीन मिररिंग का विकल्प मिलता है, जिसके जरिए यूजर्स अपने मोबाइल डिवाइसेज का कंटेंट सीधे टीवी पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:LG का बड़ा डिस्प्ले केवल ₹6299 में, कंपनी ने भारतीय ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा

बेहतरीन ऑडियो के लिए इस टीवी में 10W आउटपुट वाले डाउन फायरिंग स्मार्ट डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें Office 365 सपोर्ट दिया गया है और Mini TV ब्राउजर भी मिल जाता है। सभी लोकप्रिय OTT सेवाओं का सपोर्ट देने वाले इस स्मार्ट टीवी मॉडल के साथ टेबल-टॉप स्टैंड मिलता है। अमेजन साथ में फ्री इंस्टॉलेशन भी ऑफर कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें