Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung is offering free gift worth 1699 rupees with Galaxy M15 5G smartphone in amazon sale

Samsung 5G फोन के साथ ₹1699 का गिफ्ट FREE, छूट के बाद कीमत ₹11000 से कम

साउथ कोरियन टेक सैमसंग के नए 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M15 5G को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका अमेजन सेल पर मिल रहा है। इस फोन के साथ कंपनी 1,699 रुपये कीमत वाला गिफ्ट भी फ्री दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Fri, 3 May 2024 04:26 PM
share Share

ग्लोबल टेक ब्रैंड Samsung के पास भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन्स का बड़ा पोर्टफोलियो है। कंपनी की M-सीरीज के डिवाइसेज खूब पसंद किए जा रहे हैं और बीते दिनों नया 5G फोन Samsung Galaxy M15 5G लॉन्च किया गया है। बड़ी 6000mAh बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में स्लीक डिजाइन के साथ दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है और इसे बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका Amazon Great Summer Sale में मिल रहा है।

अमेजन सेल में सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को ना सिर्फ बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है और बैंक ऑफर्स का फायदा मिल रहा है, बल्कि इसके साथ गिफ्ट के तौर पर कंपनी का आधिकारिक चार्जर भी फ्री मिलेगा। इस फोन के बेस वेरियंट को कंपनी ने 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाई है और इसकी कीमत 13,299 रुपये रखी गई है। दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट 14,799 रुपये में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:Samsung, LG और Redmi सब स्मार्ट टीवी सस्ते; अमेजन सेल में लूट लो ये मॉडल्स

पहली बार सबसे सस्ते में खरीदने का मौका

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Summer Days Sale चल रही है और इसे खास डिस्काउंट के चलते 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह फोन की कीमत केवल 10,999 रुपये रह जाती है।

Galaxy M15 5G को डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने वाले ग्राहकों को 1,699 रुपये कीमत वाला आधिकारिक चार्जर एकदम फ्री दिया जा रहा है। यह डिवाइस स्टोन ग्रे, सेलेस्टियल ब्लू और ब्लू टोपाज कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इस महीने आ रहे हैं ये धाकड़ 5G फोन, लिस्ट में Google से Samsung तक सब शामिल

ऐसे हैं Galaxy M15 5G के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग फोन में 6.6 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है और 6GB तक LPDDR4X रैम मिलती है। फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 के साथ आता है। बैक पैनल पर 50MP मेन कैमरा के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर वाला सेटअप मिलता है। 13MP सेल्फी कैमरा वाले 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें