Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung is offering 17000 rupees cart discount on Galaxy S23 S23 Plus and S23 FE

Samsung स्मार्टफोन्स पर ₹17 हजार की सीधी छूट; Galaxy S23, S23+ और S23 FE सब लिस्ट में

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से Galaxy S23 सीरीज के डिवाइसेज पर बड़ी छूट दी जा रही है। ग्राहक तीन डिवाइसेज पर 17 हजार रुपये के कार्ट डिस्काउंट का फायदा कंपनी वेबसाइट पर उठा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 09:00 AM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung ने अपने Gemini AI फीचर्स का सपोर्ट लेटेस्ट Galaxy S24 Series के अलावा पुराने डिवाइसेज को भी दिया गया है। कंपनी के पिछले साल आए डिवाइसेज Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 FE में भी लेटेस्ट Galaxy AI फीचर्स दे रही है और अब इन डिवाइसेज पर बंपर डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। ग्राहकों को कंपनी वेबसाइट पर सीधे 17 हजार रुपये का कार्ट डिस्काउंट इन डिवाइसेज पर मिल रहा है।

Galaxy S23

सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के वनीला वेरियंट का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे 64,999 रुपये के मुकाबले इंस्टेंट कार्ड डिस्काउंट के चलते 17 हजार रुपये सस्ते में 47,999 रुपये खर्च करते हुए खरीदा जा सकता है। यह क्रीम, फैंटम ब्लैक, ग्रीन और लेवेंडर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इस 5G स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी ट्रिपल कैमरा और 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में Samsung का धांसू 5G फोन, अच्छी वैल्यू दे रहा है ये मॉडल

Galaxy S23+

अगर आपको बड़ी स्क्रीन पसंद है और बेहतर बैटरी लाइफ चाहिए तो Galaxy S23+ के 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 17,000 रुपये के इंस्टेंट कार्ट डिस्काउंट के साथ 94,999 रुपये के बजाय 77,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस क्रीम और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है। Galaxy S23 के 6.1 इंच AMOLED डिस्प्ले के मुकाबले प्लस वेरियंट में 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है।

Galaxy S23 FE

फैन एडिशन स्मार्टफोन को केवल 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट को छूट के चलते 54,999 रुपये के मुकाबले केवल 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन मिंट, ग्रेफाइट और पर्पल कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। डिवाइस IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है और इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने नए फोन पर ही प्रिंट कर दिया माफीनामा, Samsung यूजर्स से मांगी माफी

ग्राहकों को बड़े डिस्काउंट का फायदा कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स- Flipkart और Amazon पर भी दिया जा रहा है। साथ ही वे बैंक ऑफर्स का फायदा भी ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें