Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़this tech brand apologised from Samsung users in a very unique way and here is the reason

इस कंपनी ने नए फोन पर ही प्रिंट कर दिया माफीनामा, Samsung यूजर्स से मांगी माफी

ऑनर ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन HONOR Magic V3 लॉन्च कर दिया है। इसे सबसे पतले फोल्डेबल फोन के तौर पर पेश किया गया है और कंपनी ने इसके लिए सैमसंग यूजर्स से माफी मांगी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 06:02 PM
share Share

साल 2018 में साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने दुनिया का पहला फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन पेश करते हुए सबको चौंका दिया था और आज इसके पास फोल्डेबल फोन्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। अब चाइनीज टेक कंपनी Honor ने Samsung Galaxy Z Fold यूजर्स से माफी मांगी है और यह माफीनामा नए फोन HONOR Magic V3 पर ही प्रिंट कर दिया है। हालांकि, इसकी वजह बेहद मजेदार है।

ऑनर ने अपना नया फोल्डेबल फोन HONOR Magic V3 पेश करते हुए लॉन्च इवेंट में कुछ बेहद खास किया। कंपनी अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लेकर आई है और अंदर की ओर मुड़ने वाले इस फोन की मोटाई फोल्ड होने पर 9.2mm है। इसे अनफोल्ड करने पर मोटाई केवल 4.35mm रह जाती है। इसके अलावा फोन का वजन केवल 226 ग्राम है। कंपनी ने बेहतर फोन बनाने के लिए सैमसंग यूजर्स से माफी मांगी है।

 

ये भी पढ़े:अरे नहीं! खराब हुआ या बैटरी खत्म तो फेंकना पड़ेगा नया Samsung डिवाइस

ऑनर ने फोन पर ही प्रिंट कर दिया माफीनामा

मजेदार बात यह है कि ऑनर ने बेहद छोटे प्रिंट में पूरे 166 शब्दों का माफीनामा अपने फोन की बेहद पतली हिंज पर प्रिंट कर दिया। कंपनी ने उन सैमसंग फोल्डेबल फोन यूजर्स से माफी मांगी है, जिन्हें मोटा और भारीभरकम सैमसंग डिवाइस चुनने के बाद ऑनर फोन मार्केट में देखकर पछतावा होने वाला है। यह अपने बेहद पतले डिजाइन को पुश करने की मजेदार रणनीति है।

केवल 2.84mm मोटाई में लिखे गए 166 शब्द

ऑनर ने सुपर स्टील हिंज पर 166 शब्दों का माफीनामा लिखा है, जिसकी मोटाई केवल 2.84mm है। टेक कंपनी ने यह कमाल UK में रहने वाले 78 साल के माइक्रो आर्टिस्ट 'हैंड्स ऑफ अ जीनियस'ग्राहम शॉर्ट की मदद से किया है। उन्होंने इतने शानदार तरीके से इस माफीनामे को फोन के हिंज पर लिखा है कि इसे केवल एक माइक्रोस्कोप की मदद से पढ़ा जा सकता है। ऐसा करने में उन्हें करीब 90 घंटे का वक्त लगा।

ये भी पढ़े:₹8 करोड़ से ज्यादा का इनाम दे रहा है Samsung, सारी दुनिया के हैकर्स को चुनौती

ऑनर ने यूजर्स से माफी मांगते हुए क्या कहा?

बेहद मजेदार ढंग से माफी मांगते हुए ऑनर ने कहा, "प्रिय सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड ओनर्स, हम आपसे माफी मांगते हैं। हमें पता है कि आप ऐसा फोन खरीदने के लिए उत्साहित थे, जो बीच से मुड़ जाए और आपकी जेब में समा सके। आपसे बेहतरीन वादे किए गए थे और अब Honor Magic V3 को देखकर आपको बुरा लग रहा होगा। साइज मैटर करता है और हम आपका दर्द समझ सकते हैं।"

कुल मिलाकर ऑनर ने उन सैमसंग यूजर्स से माफी मांगी है, जिन्हें नया ऑनर फोल्डेबल फोन देखकर बुरा लग रहा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें