Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy samsung 5G smartphone under 15000 rupees with bank offers and flat discount

₹15 हजार से कम में Samsung का धांसू 5G स्मार्टफोन, अच्छी वैल्यू दे रहा है ये मॉडल

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung का 5G स्मार्टफोन खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को Flipkart पर मिल रहा है। ग्राहक Galaxy M34 5G पर ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 02:13 PM
share Share

कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन है और साउथ कोरियन ब्रैंड Samsung के डिवाइसेज पसंद हैं तो अच्छी डील का फायदा Galaxy M34 5G पर मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को खास डिस्काउंट के चलते 15 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा खास बैंक ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है।

नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो बेहद जरूरी है कि 5G सपोर्ट वाला फोन खरीदा जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि टेलिकॉम कंपनियां 5G स्पीड और डाटा का फायदा तो दे रही हैं लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन जरूर होना चाहिए। सैमसंग का फोन डिस्काउंट के चलते अच्छी वैल्यू ऑफर कर रहा है और इसमें 5G कनेक्टिविटी के अलावा 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है।

 

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने नए फोन पर ही प्रिंट कर दिया माफीनामा, Samsung यूजर्स से मांगी माफी

इन ऑफर्स के साथ खरीदें Galaxy M34 5G

Samsung Galaxy M34 5G को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के साथ 14,490 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस के लिए Flipkart Axix Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलता है। इसके बाद फोन की कीमत 13,765 रुपये रह जाएगी।

अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान करने पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- मिडनाइट ब्लू और प्रिज्म सिल्वर में पेश किया गया है।

ऐसे हैं Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग स्मार्टफोन में 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 1000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के अलावा इस फोन में Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मिलती है। इसके बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग डिवाइस की में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसे 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें