Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung is making it difficult for users to sideload apps with the new auto blocker feature

Samsung यूजर्स को झटका, कंपनी ने ब्लॉक किया थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन्स में एक बड़ा बदलाव किया है और अब यूजर्स को केवल Play Store या फिर Galaxy Store से ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। वे ऐप्स की साइडलोडिंग नहीं कर पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 09:05 PM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में एक फीचर शामिल किया है, जिसके चलते कई यूजर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सैमसंग डिवाइसेज में नया फीचर 'ऑटो ब्लॉकर' नाम से शामिल किया गया है और यह यूजर्स को केवल आधिकारिक प्ले स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प देगा। यूजर्स थर्ड-पार्टी ऐप्स की साइडलोडिंग नहीं कर सकेंगे और इसे ब्लॉक कर दिया गया है।

नए फीचर के चलते Google Play Store या Galaxy Store के अलावा किसी अन्य स्रोत से APK फाइल्स को इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे। सैमसंग का कहना है कि यह कदम यूजर्स को मालवेयर और बाकी खतरनाक ऐप्स से बचाने के लिए उठाया गया है। साइडलोडिंग से भले ही यूजर्स को ऐसे ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प मिल जाता है, जो Google Play Store पर उपलब्ध नहीं होतीं लेकिन यह सुरक्षा से जुड़ा जोखिम भी पैदा करता है।

ये भी पढ़ें:Samsung को देसी कंपनी का जवाब, आ गई दुनिया की सबसे सस्ती Smart Ring

इस बदलाव से नाखुश हैं कई यूजर्स

नए बदलाव की कुछ यूजर्स ने आलोचना भी की है, क्योंकि उन्हें लगता है कि कंपनी उनके ऐप इंस्टॉल करने के अधिकार से छेड़छाड़ कर गलत कर रही है। सैमसंग का दावा है कि ऑटो ब्लॉकर यूजर्स के डिवाइसेज को पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बना देगा। देखना होगा कि ज्यादातर यूजर्स इस बदलाव को स्वीकार करते हैं या फिर इससे बचने का जुगाड़ तलाशते हैं।

ऑटो-ब्लॉकर को कर सकते हैं डिसेबल

अच्छी बात यह है कि अगर कोई खास ऐप साइडलोज करना है तो आप ऑटो-ब्लॉकर को अस्थाई रूप से डिसेबल भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

- सबसे पहले Settings ऐप ओपेन करें।

- इसके बाद Security and Privacy विकल्प पर जाना होगा।

- यहां Auto Blocker पर टैप करने के बाद आपको नई स्क्रीन दिखेगी।

- यहां 'Give Permission' के सामने दिख रहे टॉगल को स्विच कर दें।

ये भी पढ़ें:सस्ते में 5G फोन लाया Samsung, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ आया Galaxy M35

ध्यान रहे, केवल ऐसे ऐप्स के लिए ही ब्लॉकर को डिसेबल करें, जिसपर भरोसा किया जा सकता है और जो किसी भरोसेमंद सोर्स से डाउनलोड किए गए हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें