Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy M35 5G launched in india with 50MP triple camera and Exynos chip Know Price

सस्ते में 5G फोन लाया Samsung, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ आया Galaxy M35

भारतीय मार्केट के बजट सेगमेंट में नया Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस फोन को 50MP ट्रिपल कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Wed, 17 July 2024 01:48 PM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने बजट सेगमेंट में M-सीरीज का नया डिवाइस Samsung Galaxy M35 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को पिछले साल आए Galaxy M34 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है और इसे कई अपग्रेड्स मिले हैं। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला सुपर AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और Exynos प्रोसेसर दिया गया है।

सैमसंग के नए स्मार्टफोन में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है और बजट सेगमेंट में यह दमदार विकल्प साबित हो सकता है। इस डिवाइस को 15 हजार रुपये के करीब कीमत पर पेश किया गया है और इसके लॉन्च के बाद QOO Z9 5G, Poco X6 5G, OnePlus Nord CE 4 5G और Realme Narzo 70 Pro 5G जैसे विकल्पों को सीधी टक्कर मिलेगी।

ये भी पढ़ें:Samsung Smart TV पर धमाका ऑफर, 43 इंच स्क्रीन वाला मॉडल ₹25 हजार से कम में

इतनी है Galaxy M35 5G की कीमत

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M35 5G को भारतीय मार्केट में ऑफर्स के साथ 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- मूनलाइट ब्लू, डेब्रेक ब्लू और थंडर ग्रे में पेश किया गया है। इस फोन को Amazon Prime Day Sale में खरीदा जा सकेगा, जो 20 जुलाई और 21 जुलाई को आयोजित होने जा रही है।

ऐसे हैं Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशंस

नए फोन में 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर 50MP मेन, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP ऑग्जिलरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में Samsung और Realme

फोन का कैमरा 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकता है और मेन सेंसर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है। यह 10x डिजिटल जूम भी सपोर्ट करता है। फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। Android 14 पर बेस्ड OneUI के साथ आने वाले फोन की 6000mAh बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें