Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Desi brand boAt beats samsung by launching boAt Smart Ring Active as the most affordable smart ring in India

Samsung को देसी कंपनी का जवाब, आ गई दुनिया की सबसे सस्ती Smart Ring

देसी टेक ब्रैंड boAt ने अपनी नई स्मार्ट रिंग boAt Smart Ring Active नाम से लॉन्च कर दी है और इसे 3000 रुपये से कम कीमत पर उतारा गया है। यह पांच साइज और तीन कलर ऑप्शंस में आई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 05:35 PM
share Share

भारतीय टेक कंपनियां आज दुनियाभर में अपनी पहचान बना रही हैं और इनोवेशन के मामले में भी पीछे नहीं हैं। अब दुनिया के दूसरे सबसे बड़े वियरेबल ब्रैंड बन चुके boAt ने अपना दबदबा कायम करते हुए सबसे सस्ती Smart Ring लॉन्च कर दी है। कंपनी ने boAt Smart Ring Active नाम की इस स्मार्ट रिंग को दूसरे किसी भी विकल्प के मुकाबले कम कीमत पर लॉन्च किया है और यह ढेरों स्मार्ट फीचर्स ऑफर करती है।

boAt Smart Ring Active को कंपनी ने स्टेनलेस स्टील डिजाइन और स्टाइलिश एस्थेटिक्स के साथ पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट रिंग बाकी वियरेबल डिवाइसेज के मुकाबले 90 प्रतिशत तक हल्की है। यह जेस्चर्स के साथ कैमरा कंट्रोल भी ऑफर करती है। आपको याद दिला दें कि हाल ही में साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी Galaxy Ring लॉन्च की है, लेकिन इसकी कीमत 399.99 डॉलर (करीब 35 हजार रुपये) रखी गई है।

 

ये भी पढ़ें:500 रुपये से कम में मिलने लगे बेस्ट इयरफोन्स, लिस्ट में boAt और JBL सब शामिल

 इतनी है boAt Smart Ring Active की कीमत

बोट ने अपनी नई स्मार्ट रिंग की कीमत केवल 2,999 रुपये रखी है और इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Flipkart और Amazon से ऑर्डर किया जा सकेगा। यह वियरेबल 20 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

बोट की नई स्मार्ट रिंग मैग्नेटिक चार्जिंग केस के साथ आती है।

ऐसे हैं boAt Smart Ring Active के फीचर्स

नई स्मार्ट रिंग को कंपनी ने एकदम फीचर पैक्ड रखा है और इसके साथ मैग्नेटिक चार्जिंग केस मिलता है, जिसमें रखते ही यह चार्ज होने लगती है। यह 5ATM डस्ट, स्वेट और स्प्लैश रेसिस्टेंस ऑफर करती है। इसके अलावा रिंग की मदद से 20 से ज्यादा स्पोर्ट्स और ऐक्टिविटीज ट्रैक की जा सकती हैं। एक बार चार्ज करने पर इससे 5 दिनों तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है।

ये भी पढ़ें:boAt के नए इयरफोन्स केवल 999 रुपये में, ANC का सपोर्ट और टाइप-C पोर्ट

अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से इस वियरेबल को पांच अलग-अलग साइज और तीन कलर्स में उतारा गया है। इसे साइज 7, 8, 9, 10 और 11 में मिडनाइट ब्लैक, रेडिएंट सिल्वर और गोल्ड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। इसके जरिए हार्ट रेट से लेकर स्लीप मॉनीटरिंग तक की जा सकती है और हेल्थ मीट्रिक्स ट्रैक करना बेहद आसान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें