मुड़ने वाला स्पेशल एडिशन फोन ला रहा है Samsung, इंडिया वेबसाइट पर दिखे फीचर्स
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung जल्द अपने स्पेशल स्मार्टफोन का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस को Samsung Galaxy Z Fold 6 SE के तौर पर इस महीने लॉन्च किया जा सकता है।
साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung के लेटेस्ट फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Z Fold 6 का एक स्पेशल एडिशन (SE) मॉडल जल्द लॉन्च हो सकता है। बीते कई सप्ताह से इंटरनेट पर इस फोल्डेबल फोन के एक स्लिम वेरियंट से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं और अब एक नया डिवाइस कंपनी वेबसाइट पर दिखा है। साफ है कि यह डिवाइस जल्द मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और इंडिया स्टोर पर उपलब्ध होगा।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर नए फोल्डेबल डिवाइस का एक पोस्टर भी लीक हुआ है और Samsung Galaxy Z Fold 6 SE नाम से आने वाले इस डिवाइस की रिलीज डेट और प्री-ऑर्डर डीटेल्स भी इस पोस्टर से पता चली है। इस स्मार्टफोन को नॉर्थ-कोरिया में 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इसके बाद इस फोन की रिलीज डेट 25 अक्टूबर को शेड्यूल की जा सकती है।
भारतीय मार्केट में कब तक आएगा फोन?
फिलहाल सैमसंग का नया स्पेशल एडिशन फोल्डेबल फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च होने से जुड़े कोई संकेत नहीं मिले हैं। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर डिवाइस लिस्ट होने का मतलब ये जरूर माना जाएगा कि फोन इंडिया में आएगा। हालांकि, यह भारत में कब तक आएगा इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। कयास लग रहे हैं कि फोन साल के आखिर तक भारत में लॉन्च हो सकता है।
सैमसंग स्पेशल एडिशन फोन के फीचर्स
Samsung Galaxy Z Fold 6 SE को दो कलर ऑप्शंस- स्पेशल वाइट और क्राफ्टेड ब्लैक में खरीदने का विकल्प मिल सकता है। इस फोन का डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले पतले फ्रेम के साथ आ सकता है और इसमें बाहर 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा अंदर 8 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिवाइस से जुड़ी बाकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है और बाकी फीचर्स अगले कुछ सप्ताह में सामने आ सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।