Samsung Galaxy Z Fold 6 5G और Galaxy Z Flip 6 5G की सेल शुरू, जबरदस्त डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy Z Fold 6 5G और Galaxy Z Flip 6 5G की भारतीय मार्केट में सेल शुरू हो गई है। इन डिवाइसेज पर 8000 रुपये की छूट का फायदा मिल सकता है।
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग की ओर से बीते दिनों लॉन्च ग्लोबल मार्केट में नए फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 6 5G और Galaxy Z Flip 6 5G लॉन्च किए गए और अब इनकी सेल शुरू हो गई है। पहली ही सेल में इन डिवाइसेज पर खास ऑफर्स मिल रहे हैं। सैमसंग के नए वियरेबल्स Samsung Galaxy Watch 7 और Galaxy Watch Ultra की सेल भी शुरू हो गई है। आइए इन डिवाइसेज पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी आपको देते हैं।
सैमसंग फोल्डेबल फोन्स पर मिल रहे ये ऑफर्स
टेक कंपनी सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ऑर्डर किया जा सकता है। अगर नए फोल्डेबल फोन खरीदने के लिए ग्राहक HDFC बैंक कार्ड की मदद से भुगतान करते हैं, तो उन्हें दोनों डिवाइसेज पर 8000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत 164,999 रुपये से शुरू होती है।
क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाले Samsung Galaxy Z Flip 6 की शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में 109,999 रुपये रखी गई है। फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी लिया जा सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग स्मार्टफोन में 7.6 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X फोल्डेबल डिस्प्ले और बाहर की ओर 6.3 इंच का HD+ Dynamic AMOLED 2X सेकेंडरी डिस्प्ले मिलता है। ये दोनों 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं और दमदार परफॉर्मेंस के लिए दोनों ही नए डिवाइसेज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।
बैक पैनल पर 50MP मेन, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP सेल्फी कैमरा और फोल्डेबल डिस्प्ले पर 4MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 4400mAh बैटरी दी गई है और S-पेन का सपोर्ट दिया गया है और यह IP48 रेटिंग ऑफर करता है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G के स्पेसिफिकेशंस
फ्लिप स्टाइल में मुड़ने वाले सैमसंग फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ Dynamic AMOLED 2X मेन डिस्प्ले दिया गया है और 3.4 इंच का Super AMOLED कवर डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में भी कई Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। 10MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में 4000mAh बैटरी मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।