Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Smart TV on huge discount in limited time deal get 43 inch screen model under 25000 rupees

Samsung Smart TV पर धमाका ऑफर, 43 इंच स्क्रीन वाला मॉडल ₹25 हजार से कम में

सैमसंग का बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका Amazon पर मिल रहा है। इसपर बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Tue, 16 July 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग डिस्प्ले के मामले में दुनिया के सबसे भरोसेमंद बैंड्स में से एक है और इसके स्मार्ट टीवी खूब पसंद किए जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि सैमसंग का बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। खास छूट 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल पर दी गई है।

अमेजन पर 43 इंच स्क्रीन वाले Samsung Full HD Smart TV को 25 हजार रुपये के करीब कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्ट टीवी पर बैंक ऑफर का फायदा अलग से मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम रह जाएगी। इसके अलावा टीवी को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदते हुए भी बचत की जा सकती है। यह टीवी प्रीमियम बिल्ड ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में Samsung और Realme

ऑफर्स के साथ खरीदें Samsung Smart TV

सैमसंग स्मार्ट टीवी को डिस्काउंट के चलते ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर केवल 25,490 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा SBI Bank Credit Card और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्ल रे लाख 1,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस छूट के साथ टीवी केवल 23,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

ऐसे हैं Samsung Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

बड़ी स्क्रीन वाले सैमसंग स्मार्ट टीवी का 43 इंच डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ Full HD रेजॉल्यूशन (1920x1080 पिक्सल) ऑफर करता है। इसमें दमदार साउंड आउटपुट के लिए 20W क्षमता वाले दो स्पीकर्स Dolby Digital Plus सपोर्ट के साथ मिलते हैं। इस टीवी में Hyper Real Picture Engine के साथ 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और मेगा कॉन्ट्रांस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:55 इंच Smart TV पर सबसे बड़ी छूट, का फ्रेमलेस टीवी 25 हजार रुपये से कम में

कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो TizenOS पर काम करने वाले इस टीवी में दो HDMI पोर्ट्स और एक USB पोर्ट के अलावा इन-बिल्ट WiFi और ब्लूटूथ जैसे विकल्प मिल जाते हैं। इसमें स्क्रीन मिररिंग का विकल्प मिलता है और Netflix, Prime Video, YouTube और Zee5 जैसे OTT ऐप्स का सपोर्ट और इनके क्विक ऐक्सेस के लिए रिमोट में हॉट-कीज दी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें