Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy watch 4 classic lte available under rs 9999 at amazon

₹9999 से कम में मिल रही 40 हजार की Samsung Smartwatch, इस डील पर टूट पड़े ग्राहक

Samsung Galaxy Watch खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। 40 हजार में लॉन्च हुआ सैमसंग का एक पॉपुलर स्मार्टवॉच मॉडल इस समय 10 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है, वो भी बिना किसी बैंक या एक्सचेंज ऑफर के।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 06:32 PM
share Share

Samsung Galaxy Watch खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। 40 हजार में लॉन्च हुआ सैमसंग का एक पॉपुलर स्मार्टवॉच मॉडल इस समय 10 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है, वो भी बिना किसी बैंक या एक्सचेंज ऑफर के। अगर आप भी स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं वो भी सैमसंग की, तो यह आपके लिए एक पैसा वसूल डील साबित हो सकती है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy Watch 4 Classic की। कंपनी ने इसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया था। इसे ब्लूटूथ और एलटीई वेरिएंट और दो अलग-अलग साइज में बाजार में उतारा गया था। अमेजन वॉच के LTE वर्जन पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है।

लॉन्च के समय इतनी थी कीमत

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक (केवल ब्लूटूथ मॉडल) की कीमत 42mm वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये और 46mm वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये थी। जबकि LTE मॉडल की कीमत 42mm वेरिएंट के लिए 36,999 रुपये और 46mm मॉडल के लिए 39,999 रुपये से शुरू होती है। इसे क्वासिक ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। Amazon पर 39,999 में लॉन्च हुआ 46mm LTE वेरिएंट 10,000 रुपये से कम में मिल रहा है। चलिए डिटेल में जानते है डील के बारे में सबकुछ...

सीधे 30,000 कम में मिल रही Samsung Galaxy Watch 4 Classic LTE

गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक LTE 46mm मॉडल इस समय अमेजन पर मात्र 9,999 रुपये में मिल रहा है। लॉन्च के समय, इस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये थी। यानी बिना किसी बैंक और एक्सचेंज ऑफ के वॉच फ्लैट 30,000 रुपये कम में मिल रही है। इतना ही नहीं, ग्राहक SBI और HDFC बैंक कार्ड EMI ट्रांजैक्शन कर 1500 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं।

samsung galaxy watch 4 classic lte under rs 9999

चलिए एक नजर डालते हैं Samsung Galaxy Watch 4 Classic की खासियत पर

गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक के 42mm मॉडल में 1.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जबकि 46mm मॉडल में 1.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास डीएक्स प्रोटेक्शन के साथ आता है। 42mm मॉडल में 247 एमएएच बैटरी है जबकि 46mm मॉडल में 361 एमएएच बैटरी है। वॉच में ऐप, म्यूजिक और फोटोज के लिए 16GB मेमोरी है। वॉच फिलहाल वेयरओएस 4.0 पर बेस्ड One UI Watch 5 पर काम करती है।

ये भी पढ़ें:सेल में मची लूट, बिना बैंक ऑफर Pixel 7a पर ₹9000 और 7 Pro पर ₹22000 की छूट
samsung galaxy watch 4 classic lte under rs 9999

इसमें सैमसंग का बायोएक्टिव सेंसर शामिल है, जो एक 3-इन-1 चिप है जो ऑप्टिकल हार्ट रेट, इलेक्ट्रिकल हार्ट और बायोइलेक्ट्रिकल इम्पेडेंस एनालिसिस सेंसर को जोड़ती है। इसे ECG भी माप सकते हैं। इसका एक खास फीचर बॉड़ी कंपोजिशन मेजरमेंट है, जो मांसपेशियों, बेसल मेटाबॉलिक रेट, शरीर में पानी और फैट के प्रतिशत का डेटा प्रदान करता है। यूजर घड़ी पर दो उंगलियां रखकर 15 सेकंड में अपनी बॉडी कंपोजिशन को माप सकते हैं और 2,400 डेटा पॉइंट कैप्चर कर सकते हैं।

गैलेक्सी वॉच4 सीरीज डेली एक्टिविटी को ट्रैक करती है, गाइडेड वर्कआउट प्रदान करती है और ग्रुप चैलेंज का सपोर्ट करती है। यह यूजर्स को उनकी नींद की क्वालिटी में सुधार करने में मदद करने के लिए स्लीप पैटर्न पर भी नजर रखती है।

ये भी पढ़ें:धूम मचाने आ रहा OnePlus का नया 5G फोन, 18 जून को होगा लॉन्च, देखें फर्स्ट लुक

वॉच 5nm एक्सीनॉस W920 डुअल-कोर 1.18 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर से लैस है। इसमें एक घूमने वाला बेजल है, ऐप्स को स्क्रॉल करने के काम आता है। इसमें eSIM का सपोर्ट भी मिलता है, यानी वॉच के आप स्मार्टफोन के बिना ही कॉलिंग कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है और केवल 30 मिनट की चार्जिंग में यह 10 घंटे तक चल सकती है। वॉच सैमसंग पे और गूगल पे सर्विसे के साथ भी काम कर सकती है और कॉल, एसएमएस और ईमेल के नोटिफिकेशन भी प्रदान करती है। वॉच IP68 वॉटरप्रूफ बिल्ड के साथ आती है और इसमें फॉल डिटेक्शन फीचर भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें