धूम मचाने आ रहा OnePlus का नया 5G फोन, 18 जून को होगा लॉन्च, देखें फर्स्ट लुक
OnePlus का एक धांसू स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE4 Lite की। लॉन्च से पहले फोन की लाइव इमेज सामने आ गई है। आप भी देखें फर्स्ट लुक
OnePlus का एक धांसू स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE4 Lite की। बता दें कि कंपनी ने अप्रैल में ही Nord CE 4 लॉन्च किया है और अब ब्रांड ने अपने अगले नॉर्ड सीरीज फोन के लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है। भले ही फोन का नाम आधिकारिक तौर पर अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन यह पॉपुलर Nord CE 3 Lite का सक्सेसर यानी Nord CE 4 Lite हो सकता है।
कंपनी ने फोन का नाम बताए बिना, एक टीजर शेयर किया है, जिसमें फोन को एक सिल्हूट में दिखाया गया है जिसमें एक कैमरा दिखाई दे रहा है, और कैप्शन में लिखा है "आपका पूरे दिन का मनोरंजन करने वाला साथी"। इसमें कहा गया है कि यह 18 जून को शाम 7 बजे लॉन्च होगा, लेकिन कंपनी 24 जून, 2024 तक एक प्रतियोगिता चला रही है, इसलिए यह लॉन्च की तारीख हो सकती है। भारत में इसे अमेजन के साथ-साथ वनप्लस इंडिया ऑनलाइन और ऑफलाइट स्टोर्स पर बेचा जाएगा।
सामने आई फोन की लाइव इमेज
गैजेट्स बिस्ट ने एक्स पर Nord CE 4 Lite फोन की लाइव इमेज शेयर की है, जो पिछले मॉडल से बिल्कुल अलग है। यह काफी हद तक OPPO K12x से मिलता जुलता लग रहा है, इसलिए यह समान फीचर्स शेयर कर सकता है, लेकिन हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह स्नैपड्रैगन 695 के बजाय नए स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसमें फोन मॉडल नंबर OnePlus CPH2621 के साथ सामने आया था।
आप भी देखें फोन का फर्स्ट लुक
चलिए एक नजर डालते हैं OnePlus Nord CE 4 Lite में हमें क्या क्या खास देखने को मिल सकता है…
OnePlus Nord CE 4 Lite के संभावित स्पेसिफिकेशन
कहा जा रहा है कि फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल होगा, जो फुल एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर और एड्रेनो 619 जीपीयू के साथ आ सकता है। फोन में 8GB LPDDR4x रैम के साथ 128GB/256GB (UFS 2.2) स्टोरेज मिलेगा और इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 14 पर चलेगा।
फोन में कैमरा और बैटरी सब दमदार
फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर और फ्रंट में सेल्फी के लिए, 16 मेगापिक्सेल का लेंस मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलेंगे। फोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग इंटरफेस के साथ आएगा और इसमें 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी भी मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।