Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 7a at rs 9000 and pixel 7 pro at rs 22000 off during flipkart sale

सेल में मची लूट, बिना बैंक ऑफर Pixel 7a पर ₹9000 और 7 Pro पर ₹22000 की छूट

Flipkart Mega June Bonanza sale चल रही है और सेल में अलग-अलग ब्रांड्स के पॉपुलर स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। सेल में पिछले साल लॉन्च हुआ Google Pixel 7a भी खास ऑफर के साथ मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 04:05 PM
share Share

Flipkart Mega June Bonanza sale चल रही है और सेल में अलग-अलग ब्रांड्स के पॉपुलर स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। सेल में पिछले साल लॉन्च हुआ Google Pixel 7a भी खास ऑफर के साथ मिल रहा है। बता दें कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 43,999 रुपये थी लेकिन सेल में यह बिना किसी बैंक ऑफर के सीधे 9,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। ध्यान रहें कि इतना बड़ा डिस्काउंट फोन के एक खास कलर वेरिएंट पर मिल रहा है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ...

Pixel 7a पर फ्लैट 9000 रुपये की छूट

google pixel 7a at flat rs 9000 off

बता दें कि, लॉन्च के समय Pixel 7a की कीमत 43,999 रुपये थी। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल से आप इसे हजारों रुपये कम में खरीद सकते हैं। फोन चार कलर ऑप्शन Snow, Charcoal, Coral और Sea में मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट पर Pixel 7a का Coral कलर वेरिएंट सीधे 9,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 34,999 रुपये में मिल रहा है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर ग्राहक 3,000 रुपये की छूट के लाभ ले सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 31,999 रुपये रह जाएगी, यानी फोन को लॉन्च प्राइस से 12,000 रुपये कम में लिया जा सकता है।

जबकि बाके के सभी कलर वेरिएंट (Snow, Charcoal और Sea) फ्लिपकार्ट पर फ्लैट 7,000 रुपये की छूट के मात्र 36,999 रुपये में मिल रहे हैं। इन मॉडल पर भी समान बैंक ऑफर मिल रहा है यानी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर ग्राहक 3,000 रुपये की छूट के लाभ ले सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 33,999 रुपये रह जाएगी, यानी लॉन्च प्राइस से 10,000 रुपये कम।

ये भी पढ़ें:फिर सस्ता हुआ Pixel 8, 128GB मॉडल पर ₹23000 की छूट; डिस्प्ले-कैमरा सब दमदार

Pixel 7a खरीदें या फिर Pixel 8a?

हाल ही में लॉन्च हुए Google Pixel 8a को देखते हुए, कई लोग सोच रहे हैं कि क्या Pixel 7a खरीदना सही रहेगा। तो चलिए आपको दोनों के स्पेसिफिकेशन का कंपेरिजन करके बताते हैं...

Pixel 7a में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट तक है और यह गूगल के Tensor G2 चिपसेट से लैस है। Pixel 7a के कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 13-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

दूसरी ओर, Pixel 8a भी 6.1 इंच का OLED Actua डिस्प्ले है और इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है।है। हालांकि, गूगल का दावा है कि Pixel 7a की तुलना में इसका Actua डिस्प्ले 40 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट है। Pixel 8a में ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर Google Tensor G3 मिलता है, जिसका इस्तेमाल Pixel 8 और Pixel 8 Pro में भी किया गया है।

कैमरे की बात करें तो Pixel 8a और Pixel 7a में एक समान कैमरा सेटअप है। जिसमें 64-मेगापिक्सेल का मेन लेंस और 13-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और फ्रंट में 13-मेगापिक्सेल का बड़ा फील्ड-ऑफ-व्यू कैमरा शामिल है। हालांकि, Pixel 8a के कैमरे में बेस्ट टेक और मैजिक एडिटर जैसे कुछ AI फीचर हैं। 7a में 4300 एमएएच बैटरी है जबकि 8a में 4404 एमएएच बैटरी है।

ये भी पढ़ें:₹14,249 में 43 इंच 4K Smart TV, इस सेल में मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर, देखें 5 डील्स

Google Pixel 7 पर 17,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट

सेल में 59,999 रुपये कीमत का Google Pixel 7 (8GB+128GB) वेरिएंट फ्लैट 17,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 42,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन पर भी समान ICICI बैंक ऑफर मिल रहा है।

google pixel 7 pro at flat 22000 off

Google Pixel 7 Pro पर फ्लैट 22,000 रुपये की छूट

फ्लिपकार्ट पर 84,999 रुपये कीमत का Google Pixel 7 Pro (12GB+128GB) वेरिएंट फ्लैट 22,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 62,999 रुपये में मिल रहा है। ICICI बैंक ऑफर का लाभ लेकर 4,000 रुपये की छूट के लाभ लिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें