Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy tab s10 fe tipped to launch soon spotted on bluetooth sig certification

12MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ रहा सैमसंग का नया टैब, सामने आई डिटेल

सैमसंग अपने नए टैबलेट को लॉन्च करने की तैयार कर रहा है। नया टैब Samsung Galaxy Tab S10 FE नाम से बाजार में एंट्री कर सकता है। इसे अक्टूबर 2023 में लॉन्च किए गए गैलेक्सी टैब S9 FE के सक्सेसर के तौर पर बाजार में उतारा जा सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
12MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ रहा सैमसंग का नया टैब, सामने आई डिटेल

सैमसंग अपने नए टैबलेट को लॉन्च करने की तैयार कर रहा है। नया टैब Samsung Galaxy Tab S10 FE नाम से बाजार में एंट्री कर सकता है। इसे अक्टूबर 2023 में लॉन्च किए गए गैलेक्सी टैब S9 FE के सक्सेसर के तौर पर बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक कथित गैलेक्सी टैब S10 FE के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे सैमसंग की वेबसाइट और कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है, जिससे हिंट मिलता है कि यह पाइपलाइन में है। फिर भी, सैमसंग ने यह पुष्टि नहीं की है कि वह कब डिवाइस लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

लिस्टिंग में वाई-फाई और 5G मॉडल भी

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, अब, एक और सर्टिफिकेशन सामने आया है। अपकमिंग टैबलेट को ब्लूटूथ एसआईजी डेटाबेस में देखा गया है, जिसमें कई मॉडल नंबर हैं: SM-X520, SM-X528U, SM-X526B, SM-X526C, SM-X526E, और SM-X526N। इनमें से, SM-X520 केवल वाई-फाई मॉडल प्रतीत होता है, जबकि बाकी सभी 5G-इनेबल वेरिएंट हैं।

ये भी पढ़ें:₹15000 से कम में लें ये पांच 5G फोन, लिस्ट में 108MP कैमरा, 8GB रैम वाला मॉडल भी

टैब एस10 एफई के बारे में डिटेल्स अभी भी कम ही हैं, लेकिन शुरुआती अफवाहों से पता चलता है कि यह एक्सिनोस 1580 चिपसेट से लैस हो सकता है - जो इसके पिछले मॉडल में मिलने वाले एक्सिनोस 1380 पर एक अपग्रेड है। टैबलेट में 12MP का रियर कैमरा भी होने की उम्मीद है, जो पिछले मॉडल यानी टैब S9 एफई के 8MP कैमरे के काफी बड़ा है।

Galaxy Tab S9 FE के स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी टैब S9 FE में 10.9 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440x2304 पिक्सेल है और स्मूथ विजुअल के लिए 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। टैब में 8 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़ें:घर बैठे मुफ्त में लें चैंपियंस ट्रॉफी का मजा, 90 दिनों के लिए JioHotstar फ्री

टैबलेट में एक्सीनॉस 1380 चिपसेट है, जो 5nm प्रोसेस पर बना है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से यह दो वेरिएंट - 6+128GB और 8+256GB में आता है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी 2.0 का सपोर्ट मिलता है। टैब में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 8000mAh की बड़ी बैटरी है। टैबलेट को Android 13 के साथ लॉन्च किया गया था और अब इसे One UI 6 (Android 14) में अपग्रेड किया जा सकता है। हालांकि, Tab S10 FE का सर्टिफिकेशन आने के बाद, अब ऐसा लगता है कि नए मॉडल का लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें